नई दिल्ली। मोबाइल फोन अब लोगों की जरुरत बन गई है। हर हाथ में मोबाईल नजर आता है, लेकिन अगर आप ऐसी सिचुएशन में फंस जाए जब अर्जेंट कॉल करना हो लेकिन वीक सिग्नल के कारण फोन कनेक्ट से आपको बड़ी परेशानी झेलनी पड़ें। ऐसे में आप इन ट्रिक्स को इस्तेमाल कर परेशान से पार पा सकते है।
Jio के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, TRAI ने कहा- नेटवर्क पर कम हुआ कंजेशन
1.3G नेटवर्क से 2G में स्विच करें
- यदि आपको किसी एरिया में वीक सिग्नल की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप 3G से 2G में स्विच कर सकते हैं।
- ऐसे में भले ही आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो जाए लेकिन वीक सिग्नल की समस्या हल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : Jio की चुनौती से निपट लेगी Airtel, Idea और Vodafone के मार्केट शेयर में आएगी गिरावट: CLSA
तस्वीरों में देखिए ज्यादा बैटरी बैकअप वाले सस्ते स्मार्टफोन
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
2. मोबाइल को ढीले हाथों से पकड़े
- एक्सपर्ट्स कहते है कि मोबाइल को टाइट पकड़ते है तो फोन में एक और लेयर जुड़ जाती है। जिससे सिग्नल रिसीव करने या भेजने में दिक्कत होती है।
यह भी पढ़ें : Airtel ने दिल्ली-NCR में अपना मोबाइल नेटवर्क किया अपग्रेडेड, अब ग्राहक 3G के रिचार्ज पर ले पाएंगे 4G स्पीड की मजा
3. मोबाइल से कवर हटा दें
- अगर सिग्नल वीक होने की परेशानी लगातार हो रही है तो मोबाइल के कवर को हटाकर यूज करना चाहिए।
4. फोन को कांच के गिलास में रखें
- अगर सिग्नल लंबे टाइम तक वीक रहें तो मोबाइल को थोड़े समय के लिए कांच के गिलास में रख दें।
5. खिड़की खोल दें
- सिग्लन अगर कमजोर है तो घर की खिड़की खोल दें। इससे मोबइल को मिलने वाली सिग्नल में बढ़ोतरी होगी।
6.बूस्टर का इस्तेमाल करें
- अगर इन सब तरीकों से भी सिग्नल इंप्रूव नहीं हो तो उस जगह पर बूस्टर लगा दें।
7. सभी कॉल अन्य नंबर पर फॉर्वर्ड कर दें
- अगर किसी निश्चित जगह पर आपकों लंबे समय से वीक सिग्नल की समस्या हो रही है तो उस जगह पर सही काम करने वाले अन्य किसी दूसरी कंपनी के नंबर पर कॉल को फॉर्वर्ड कर सकते है।