नई दिल्ली। रिलायंस जियो का सिम पाना बेहद आसान हो गया है। कंपनी ने एक नंबर जारी किया है जिसपर फोन करते ही आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। कंपनी ने यह कदम रिलायंस डिजिटल स्टोर और रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस के बाहर लंबी लाइन को देखते हुए किया है। गौरतलब है कि सिम पाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसलिए रियो ने 800-200-200-2 नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करने पर आपके पास एक SMS आएगा जिसमें सारी जानकारी होगी।
तस्वीरों से सक्षिए Jio सिम पाने का तरीका…
Activate Jio SIM
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ऐसे आसानी से पा सकते हैं रिलायंस जियो सिम
- SMS आपको एक लिंक देगा। उस लिंक को क्लिक करने के बाद आपको MyJio app डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर मिलेगा।
- डाउनलोड करें और अपने फोन पर MyJio app इंस्टॉल करें और ओपन करें।
- जब आप MyJio app ओपन करेंगे तब आपको ‘Get Jio Sim’ के बैनर पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद ‘Agree’ और ‘Get Jio Sim Offer’ पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने लोकेशन को सेलेक्ट करने के लिए ड्रॉप डाउन मैन्यू पर जायें।
- आप अपने फोन के स्क्रीन पर दिख रहे ‘Next’ पर क्लिक करें और ‘Offer Code’ पायें।
- आपको ‘Offer Code’ के साथ रिलायंस स्टोर पर जाने की जरूरत होगी। आप अपने आईडी फ्रूफ, फोटोग्राफ, निवास फ्रूफ स्टोर पर जमा करना होगा। इन औपचारिकताओं के पूरा होने पर आपको जियो सिम दिया जायेगा।
रिलायंस ने एक सितंबर को घोषणा की थी कि सभी यूजर्स को दिसंबर तक फ्री 4जी सर्विस दी जाएगी। लॉन्चिंग के दौरान रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबनी ने कहा कि हम टेलीकॉम सेक्टर में क्राती लाने जा रहे हैं, अब किसी भी यूजर को कभी भी फोन करने (कॉलिंग) के लिए पैसा नहीं देना होगा। फ्री डेटा और कॉल की वजह से लोग भारी संख्या में जियो सिम ले रहे हैं।