नई दिल्ली। अक्सर खास मौकों पर मोबाइल फोन के सिग्नल धोखा दे जाते है। कभी रेस्तरां में तो कभी सिनेमा हॉल में, कभी-कभी तो घर पर भी ऐसा हो जाता है। आप जरूरी कॉल या मेसेज का इंतजार करते रह जाते हैं और नेटवर्क आने का नाम ही नहीं लेता। जब फोन में नेटवर्क नहीं आते तो आपको अपना फोन साइड में रखना पड़ता है, क्योंकि आप अपने मोबाइल फोन को चाहकर भी इस्तेमाल नहीं कर पाते। क्या ऐसी बेबसी की हालत में भी कुछ किया जा सकता है
ऐसे कर सकते है अब बिना नेटवर्क के कॉल
- आपको यह जानकार हैरानी होगी जब आपके फोन में नेटवर्क नजर नहीं आ रहा हो, तो ऐसी स्थिति में भी आप लोगों को कॉल कर सकते हैं। साथ ही आप अपने दोस्तों की कॉल को उठा भी सकते हैं।
- अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। तो आइए आज हम आपको कुछ आसान सी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनके ज़रिए आप इस असंभव काम को भी आसानी से संभव बना सकते हैं
तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक
how to block Gmail ID
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
बस करना होगा ये आसान काम
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में LIBON APP डाउनलोड करना होगा। इस एप का एक नया फीचर ‘Reach Me’ से आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी फोन पर बात कर सकते हैं।
- इस फीचर के लिए आपको वाई-फाई ऑन करना होगा। वाई-फाई की मदद से आप बिना नेटवर्क के के फोन पर बात कर सकते हैं।
- इस फीचर की मदद से यदि आप किसी कॉल को नहीं उठाना चाहते तो आप वॉयस मेल भेज सकते हैं।
- Reach Me’ फीटर की एक खास बात यह है कि सारी कॉल आपके मोबाइल नंबर से ही रिसीव होंगी।
- यदि आप LIBON APP का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि सामने वाले को फोन में भी यह एप हो।
ये भी पढ़े: इन टिप्स के जरिए 3G स्मार्टफोन में चलाएं Reliance Jio 4G सिम, बस करना होगा ये काम