Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. आसान है Mobile से परमानेंट डिलीट हो चुकी तस्‍वीरें वापस पाना, इस सॉफ्टवेयर का करें इस्‍तेमाल

आसान है Mobile से परमानेंट डिलीट हो चुकी तस्‍वीरें वापस पाना, इस सॉफ्टवेयर का करें इस्‍तेमाल

Mobile से डिलीट हो चुकी तस्‍वीरें वापस पाने के लिए सबसे पहले ये पता करना जरूरी है कि वे फोन की मेमोरी में सेव थी या फिर अलग से लगाए गए मेमोरी कार्ड में।

Manish Mishra
Published : October 16, 2016 17:23 IST
आसान है Mobile से परमानेंट डिलीट हो चुकी तस्‍वीरें वापस पाना, जानें क्‍या है तरीका
आसान है Mobile से परमानेंट डिलीट हो चुकी तस्‍वीरें वापस पाना, जानें क्‍या है तरीका

नई दिल्‍ली। Mobile फोन में सेव की तस्‍वीरें कई बार गलती से तो कई बार वायरस के कारण डिलीट हो जाती हैं। हालांकि, टेक्‍नोलॉजी के इस दौर में डिलीट हुई तस्‍वीरें भी आसानी से वापस मिल सकती हैं। हालांकि, Mobile से हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी तस्‍वीरें वापस पाने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि फोटोज फोन के मेमोरी में सेव थी या फिर अलग से लगाए गए मेमोरी कार्ड में।

सबसे पहले मेमोोरी कार्ड का बैकअप लीजिए

  • मेमोरी कार्ड की तस्‍वीरें डिलीट करने के बाद रिकवर करना तब बहुत मुश्किल होगा जब कार्ड फॉर्मेट हो चुका हो।
  • ऐसे में आपको तस्‍वीरें रिकवर करने के लिए किसी प्रोफेशनल की मदद लेनी पड़ेगी।
  • अगर कार्ड कार्ड फॉर्मेट ना हुआ हो तो आप स्वयं भी तस्‍वीरें रिकवर कर सकते है।
  • इसके लिए आप सबसे पहले अपने कार्ड को कंप्‍यूटर से कनेक्ट कर पूरे कार्ड का बैकअप ले लें।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

micromax (2)IndiaTV Paisa

panasonic (1)IndiaTV Paisa

intex (5)IndiaTV Paisa

lava (2)IndiaTV Paisa

infocus (1)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : चाइनीज कंपनी Zopo ने लॉन्‍च किया स्‍टाइलिश फोन कलर C3, कीमत 9,599 रुपए

तस्‍वीरें रिकवर होने तक Mobile की मेमोोरी का न करें इस्‍तेमाल

  • अगर फोटोज फोन मेमोरी में सेव थीं तो फोन से नई फोटोज लेना बंद कर दें।
  • डिलीट हो चुकी तस्‍वीरों को ऑपरेटिंग सिस्टम छिपा देता है और उनकी जगह नई फोटो ले लेती है।
  • ऐसे में अगर आप नई फोटो सेव करेंगे तो पुरानी अपने आप हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगी।
  • इसलिए बेहतर है कि जब तक रिकवरी पूरी ना हो।
  • कोई मैसेज, कॉन्टैक्ट या फाइल फोन मेमोरी में सेव ना करें।

रिकवरी सॉफ्टवेयर का करें इस्‍तेमाल

  • फोन से तस्‍वीरें रिकवर करने के लिए आपको फोटो रिकवरी सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी।
  • इस काम के लिए ज्यादातर Asoftech Photo Recovery सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले Xiaomi ने लॉन्‍च किया शानदार Mi Max Prime, 17 अक्‍टूबर से शुरू होगी बिक्री

कहां मिलेगा सॉफ्टवेयर :

  • यह सॉफ्टवेयर आप https://www.asoftech.com/apr/ लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्‍यूटर में इंस्‍टॉल कर लें।
  • इसके बाद फोन के मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर द्वारा कंप्‍यूटर से कनेक्ट करें।
  • अगर तस्‍वीरें फोन मेमोरी में सेव थीं तो उसके लिए फोन को यूएसबी केबल की मदद से कंप्‍यूटर से कनेक्ट करें।
  • अब Asoftech Photo Recovery सॉफ्टवेयर पर क्लिक कीजिए।
  • प्रोग्राम के स्टार्ट होते ही जिस भी ड्राइव के नाम से फोन कंप्‍यूटर में दिखाई दे रहा है उसे सेलेक्ट कीजिए।
  • इसके बाद फोन की स्कैनिंग अपने आप शुरू हो जाएगी।
  • स्कैनिंग के बाद रिकवर की जा सकने वाली तस्‍वीरों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
  • आप जिन तस्‍वीरों को रिकवर करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर ‘Recover’ ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • सारी तस्‍वीरें वापस मेमरी में सेव हो जाएंगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement