Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Common Sense: ऐसे आसानी से पहचान सकते हैं 5-10 रुपए के नकली सिक्के, जानिए क्या हैं तरीके

Common Sense: ऐसे आसानी से पहचान सकते हैं 5-10 रुपए के नकली सिक्के, जानिए क्या हैं तरीके

अगर आपके पास भी 5-10 रुपए का निकली सिक्के आ जाए तो आप सिक्के पर लिखें INDIA और इमेज को देखकर आसानी से पता लगा सकते है।

Dharmender Chaudhary
Updated : October 08, 2016 13:11 IST
Common Sense: ऐसे आसानी से पहचान सकते हैं 5-10 रुपए के नकली सिक्के, नहीं दे पाएगा कोई धोखा
Common Sense: ऐसे आसानी से पहचान सकते हैं 5-10 रुपए के नकली सिक्के, नहीं दे पाएगा कोई धोखा

नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना इलाके में पुलिस ने नकली सिक्के बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के पास से 5-10 रुपए के 600 किलो से ज्यादा के नकली सिक्के बरामद किए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर आपके पास भी 5-10 रुपए का निकली सिक्का आ जाए तो आप कैसे उसकी पहचान करेंगे।

Rupees-Coin-Image-1

आसान है निकले सिक्कों की पहचान करना

  • बैंकर्स की मानें तो बाजार में 10 रुपए के कुछ सिक्के नकली आए हैं लेकिन असली और नकली सिक्कों की पहचान भी बहुत आसान है।
  • सिक्के पर यदि रुपए का निशान (~) है और 10 के अंक के ऊपर 10 लाइन हैं तो वह असली है, जबकि नकली पर रुपए का निशान नहीं है। साथ ही उस 10 के अंक के ऊपर 15 लाइनें हैं।

नकली नोटों को पहचानने का यह है तरीका

currency notes

indiatvpaisacurrency-(1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(5)IndiaTV Paisa

यह है असली और नकली की पहचान

  • असली सिक्के में रुपए का साइन है। जबकि नकली में केवल 10 का अंक लिखा हुआ है।
  • असली सिक्के में 10 पट्टी बनी हैं। जबकि नकली में 15 पट्टी बनी हुई हैं।
  • सिक्के के दूसरी ओर असली में भारत और INDIA अलग अलग लिखा है। जबकि नकली में एक साथ लिखा हुआ है।

Rupees-Coin-Image-2

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement