Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. काउंटर से लिए टिकट ऐसे आसानी से हो जाएंगे अब ऑनलाइन कैंसल, रेलवे ने शुरू की नई सेवा

काउंटर से लिए टिकट ऐसे आसानी से हो जाएंगे अब ऑनलाइन कैंसल, रेलवे ने शुरू की नई सेवा

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आईआरसीटीसी की वेबलिंक पर ही काउंटर से लिए टिकट को कैंसल कराने की सुविधा शुरू कर दी है।

Ankit Tyagi
Published on: October 10, 2016 11:24 IST
काउंटर से लिए टिकट ऐसे आसानी से हो जाएंगे अब ऑनलाइन कैंसल, रेलवे ने शुरू की नई सेवा- India TV Paisa
काउंटर से लिए टिकट ऐसे आसानी से हो जाएंगे अब ऑनलाइन कैंसल, रेलवे ने शुरू की नई सेवा

नई दिल्ली। अब लोगों को टिकट कैंसल कराने के लिए टिकट काउंटर पर घंटों लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबलिंक पर ही काउंटर से लिए टिकट को कैंसल कराने की सुविधा शुरू कर दी है। पैसेंजर इसको वेबलिंक पर काउंटर टिकट कैंसलेशन पर जाकर निरस्त करा सकते है।

यह भी पढ़ें : Good News: अगर वेटिंग लिस्ट में है आपका नाम तो मिलेगी कन्फर्म सीट, शुरू हुई ये नई सुविधा

क्या होगा फायदा

  • काउंटर से टिकट लेने वाले लोगों को आपातकालीन समय में तुरंत टिकट कैंसिल कराने रेलवे स्‍टेशन नहीं जाना पड़ेगा।
  • ग्राहक अब ऑनलाइन आईआसीटीसी की साइट से ही टिकट कैंसिल कर सकेंगे और आराम से जाकर अपना रिफंड वापस ले सकेंगे।

तस्‍वीरों में देखिए हाईस्‍पीड ट्रेन टेल्‍गो

Talgo high speed train

1 (47)IndiaTV Paisa

4 (36)IndiaTV Paisa

5 (32)IndiaTV Paisa

6 (22)IndiaTV Paisa

2 (40)IndiaTV Paisa

3 (38)IndiaTV Paisa

7 (12)IndiaTV Paisa

8 (11)IndiaTV Paisa

9 (6)IndiaTV Paisa

10 (7)IndiaTV Paisa

ये हैं पूरा प्रोसेस

(1) मोबाइल नंबर सही लिखें

  • इस सुविधा का लाभ लेने यात्री को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पीएनआर और ट्रेन का नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • यह मोबाइल नंबर वही होना चाहिए। जो आपने काउंटर टिकट बुक करते समय दिया हो।
  • जानकारी को देने के बाद वेबसाइट पर आपको कैंसिल टिकट पर क्लिक करते ही टिकट कैंसिल हो जाएगा और रिफंड की राशि पेज दिखाई देगी।
  • इसके लिए जरूरी यह हैं कि रेल टिकट का आरक्षण कराते समय यात्री अपने मोबाइल का नंबर सही भरें।

ये भी पढ़े: त्योहारों पर भारतीय रेल ने यात्रियों को दिया तोहफा, इन Routes पर चलेंगी 32 Special Trains

मैसेज के बाद मिलेगा रिफंड

  • इसके बाद एक आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका पीएनआर नंबर और रिफंड राशि की जानकारी दी जाएगी।
  • इसके साथ बताया जाएगा कि यात्री करीब के किस रेलवे स्‍टेशन से अपना रिफंड ले सकता है।
  • रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठाने यात्री को आईआरआसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा।

रिफंड लेने जाना होगा काउंटर पर

आईआरसीटीसी के प्रवक्ता के मुताबिक टिकट निरस्त कराने यात्री को लाइन में भले नहीं लगना हो, लेकिन अपना रिफंड लेने के लिए लाइन में लगना होगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर अलग से टिकट खिड़की दी गई है। जहां से यात्री अपना रिफंड ले सकेंगे। इसके लिए मोबाइल में आए संदेश को दिखाना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement