Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. #Dhanteras Special: इन पांच बेस्ट तरीकों से आप भी आसानी से कुछ मिनटों में जांच लेंगे चांदी की शुद्धता

#Dhanteras Special: इन पांच बेस्ट तरीकों से आप भी आसानी से कुछ मिनटों में जांच लेंगे चांदी की शुद्धता

#Dhanteras Special: paisa.khabarindiatv.com आपकों बता रहा है कैसे धनतेरस के मौके पर आप चांदी की शुद्धता को जांचने के कई पारंपारिक और नए तरीके अपना सकते हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : October 28, 2016 14:36 IST
#Dhanteras Special: इन पांच बेस्ट तरीकों से आप भी आसानी से कुछ मिनटों में जांच लेंगे चांदी की शुद्धता
#Dhanteras Special: इन पांच बेस्ट तरीकों से आप भी आसानी से कुछ मिनटों में जांच लेंगे चांदी की शुद्धता

नई दिल्ली। धनतेरस के मौके पर अगर आप चांदी के सिक्के या फिर कोई आइटम खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको चांदी की शुद्धता को जरूर जांचना चाहिए क्योंकि जल्दबाजी में दुकानदार आपकों बेवकूफ बनाकर किसी अन्य सस्ते मेटल की मिलावटी चीजें दे सकता है। ऐसे में आपकों न तो प्योर चांदी के सिक्के मिलेंगे न हीं बाद आपकों उसे बेचने पर अच्छे पैसे मिलेंगे। इसीलिए paisa.khabarindiatv.com आपकों बता रहा है कि कैसे आप चांदी की शुद्धता को जांचने के कई पारंपारिक और नए तरीके अपना सकते हैं।

#Dhanteras Special: इस बार सिर्फ शगुन के लिए खरीदें सोना, दिसंबर तक कीमतों में बड़ी गिरावट की उम्मीद

(1) शुद्धता की स्टैंप 

  • सोने की तरह चांदी की भी हालमार्किंग होती है।
  • सोने में जहां शुद्धता के लिए कैरेट बताया जाता है वहीं चांदी में शुद्धता के लिए फीसदी को आधार माना जाता है।
  • चांदी के बार पर शुद्धता लिखी होती है। जैसे 99.9 फीसदी या 95 फीसदी।

(2) खनक पर ध्यान देना है जरूरी

  • असली और नकली सिक्कों की पहचान उसकी खनक से भी की जाती है।
  • मेटल पर असली चांदी का सिक्का गिराने पर भारी आवाज आती है, जबकि नकली सिक्का लोहे की तरह खनकता है।
  • प्राचीन और विक्टोरियन सिक्के गोल व घिसे रहते हैं, जबकि नकली सिक्कों के किनारे कोर खुरदुरी रहती है।

धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 30700 रुपए

(3) थर्मल कंडक्टिविटी टेस्ट

  • चांदी थर्मल एनर्जी की सबसे अच्छी सुचालक होती है।
  • चांदी असली है या नकली, इसके लिए आप एक बर्फ का टुकड़ा चांदी पर रखें।
  • किसी दूसरे मेटल के मुकाबले चांदी पर रखी बर्फ ज्यादा तेजी से पिघलेगी, क्योंकि थर्मल एनर्जी तेजी से बर्फ में ट्रांसफर होती है।

(4) मैग्नेट टेस्ट

  • सिल्वर मैग्नेटिक धातु नहीं होती। इस टेस्ट के लिए आपको सामान्य से ज्यादा पावर वाले मैग्नेट की जरूरत होगी, जो आपको हार्डवेयर की दुकान से मिल जाएगा।
  • नकली सिल्वर मैग्नेट की ओर अट्रैक्ट होगा। जबकि असली सिल्वर मैग्नेट की ओर अट्रैक्ट नहीं होता है।

(5) केमिकल टेस्ट

  • अगर चांदी पर शुद्धता की कोई स्टैंप नहीं लगी है तो आप केमिकल टेस्ट कर सकते हैं।
  • आप ऑनलाइन सिल्वर केमिकल टेस्ट किट खरीद सकते हैं।
  • केमिकल टेस्ट किट में ही टेस्ट की सारी प्रक्रिया लिखी रहती है।
  • इस टेस्ट से आपकी चांदी को नुकसान पहुंच सकता है, अगर आपके पास ज्यादा वैल्यू की चांदी है या आप अपने चांदी के प्रोडक्ट पर निशान नहीं आने देना चाहते तो दूसरे तरीके आजमा सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement