Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. होली का मजा हो जाएगा दोगुना, वनप्‍लस 6टी समेत इन डिवाइस पर मिल रहा है भारी डिस्‍काउंट

होली का मजा हो जाएगा दोगुना, वनप्‍लस 6टी समेत इन डिवाइस पर मिल रहा है भारी डिस्‍काउंट

होली के मौके पर अमेजन डॉट इन पर वनप्लस 6टी, एप्पल मैकबुक एयर सहित तमाम डिवाइस पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 20, 2019 20:12 IST
Oneplus 6T
Photo:ONEPLUS 6T

Oneplus 6T

नई दिल्‍ली। रंगों के त्‍योहार के आनंद को दोगुना करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों ने होली स्‍पेशल डिस्‍काउंट की बौछार की है। यहां स्‍मार्टफोन से लेकर विभिन्‍न गैजेट्स पर आकर्षक डिस्‍काउंट और बेहतर ऑफर्स दिए जा रहे हैं। होली के मौके पर अमेजन डॉट इन पर वनप्‍लस 6टी, एप्‍पल मैकबुक एयर सहित तमाम डिवाइस पर डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है।  

वनप्‍लस 6टी

प्रीमियम स्‍मार्टफोन वनप्‍लस 6टी को अमेजन पर 37,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस स्‍मार्टफोन पर 2,000 रुपए का अतिरिक्‍त कैशबैक ऑफर भी है। इसमें 6.41 इंच का फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर और कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 6 प्रोटेक्‍शन भी है। यह फोन स्‍नपैड्रैगन 845 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 6जीबी व 8जीबी रैम व 128जीबी व 256जीबी स्‍टोरेज विकल्‍प है। इसमें 3700एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

एप्‍पल मैकबुक एयर 2018

एप्‍पल के लैपटॉप मैकबुक एयर 2018 को आप अमेजन पर 1,09,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें 13.3 इंच का रेटिना डिस्‍प्‍ले है। यह लैपटॉप टच आईडी सपोर्ट और बेहतर ट्रैकपेड सपोर्ट के साथ आता है। इसमें डुअल कोर आई 5 चिपसेट दिया गया है, जो इंटिग्रेटेड ग्राफ‍िक्‍स और 16जीबी रैम के साथ आता है। इसकी स्‍टोरेज 1.5टीबी की है।

जेबीएल फ्लिप 4ब्‍लूटूथ स्‍पीकर

अमेजन पर इस स्‍पीकर को 7,500 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी साउंड क्‍वालिटी काफी अच्‍छी है और आप होली की पार्टी के लिए इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसका बैटरी बैकअप 12 घंटे का है और इसे माइक्रो यूएसबी के जरिये चार्ज किया जा सकता है।

हौमी अमेजफ‍िट बैंड

अमेजन पर आप इस फ‍िटबिट बैंड को 4,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें 1.28 इंच का कलर डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जिसमें 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 प्रोटेक्‍शन दिया गया है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले फीचर दिया गया है। यह बैंड एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस को सपोर्ट करता है। इसमें आईपी68 रेटिंग है। इसमें 45 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है। इसमें आप हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्‍मार्टफोन इंटीग्रेशन के जरिये नोटिफ‍िकेशंस और कॉल्‍स को मैनेज कर सकते हैं।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement