Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 45 सेकंड में घर के नजदीक नौकरियों की जानकारी देगा यह खास ऐप, बेरोजगारों के लिए है काफी मददगार

45 सेकंड में घर के नजदीक नौकरियों की जानकारी देगा यह खास ऐप, बेरोजगारों के लिए है काफी मददगार

नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं की मदद के लिए जयपुर की एचआर टेक स्टार्टअप कंपनी वर्कएनआरबीवाई ने एक ऐप लांच किया है, जो 45 सेकंड में आपके घर के पास आपको नौकरियों की जानकारी देगा।

Edited by: Manish Mishra
Published : May 21, 2018 20:25 IST
This app will show you jobs near your residence

This app will show you jobs near your residence

नई दिल्ली नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं की मदद के लिए जयपुर की एचआर टेक स्टार्टअप कंपनी वर्कएनआरबीवाई ने एक ऐप लांच किया है, जो 45 सेकंड में आपके घर के पास आपको नौकरियों की जानकारी देगा। अगर आपका ऑफिस घर के पास हो, तो बड़ी राहत मिल जाती है। हालांकि, लोगों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि उनको काम की तलाश उन्हें घर से दूर ले जाती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए वर्कएनआरबीवाई ने अनोखा और इनोवेटिव जॉब सर्च पोर्टल डिजाइन किया है।

वर्कएनआरबीवाई के संस्थापक आशीष अग्रवाल ने बताया कि ज्यादातर युवा नौकरी ढूंढ़ने में काफी समय लगाते हैं। साथ ही, उन्हें नौकरी की तलाश में अपने घर से दूर भी जाना पड़ता है। ऐसे में हमने एक ऐसा पोर्टल डिजाइन किया है, जिससे लोग अपने घर के आसपास भी नौकरियां तलाश कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर जॉब सर्च कंपनियां बड़े शहरों में बड़ी कंपनियों के लिए काम करती हैं। लेकिन ऐसा कोई नहीं है जो हाइपर लोकल कॉन्सेप्ट पर काम कर रहा हो। हमने स्मॉल मीडियम इंटरप्राइजेज (एसएमई) सेग्मेंट की कंपनियों को फोकस करते हुए यह प्लेटफॉर्म तैयार किया है। हम स्किल्स पर फोकस करते हुए जॉब्स और कंपनियों को लिस्ट कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि लोग अपने दायरे में रहकर नौकरियां ढूंढ़ सकें।

अग्रवाल ने कहा कि प्लेटफॉर्म के पीछे का विचार स्थानीय लोगों की जरूरत को पूरा करते हुए समय और शिफ्टिंग की लागत को कम करना है। इसके अलावा, इससे लोग अपनी रहने और ट्रांसपोर्टेशन की कॉस्ट को भी कम कर सकते हैं। इससे जहां एक ओर नौकरियां ढूंढ़ने वालों का समय और पैसा बचेगा, वहीं दूसरी ओर छोटे और मध्यम वर्ग के कारोबारियों को कर्मचारी मिल सकेंगे। अभी यह प्लेटफॉर्म दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, जयपुर और हैदराबाद में काम कर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement