Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एसबीआई सहित कई दिग्‍गज बैंकों ने किए ग्राहकों के डेबिट कार्ड ब्‍लॉक, ये हैं Debit और Credit कार्ड से होने वाली धोखाधड़ी से बचने के उपाय

एसबीआई सहित कई दिग्‍गज बैंकों ने किए ग्राहकों के डेबिट कार्ड ब्‍लॉक, ये हैं Debit और Credit कार्ड से होने वाली धोखाधड़ी से बचने के उपाय

Debit और Credit कार्ड के जरिए बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की जा रही है। जानिए, ऐसे फ्रॉड से बचने के क्‍या हैं तरीके ताकि आप अपनी मेहनत की कमाई को रखें सुरक्षित।

Manish Mishra
Updated on: October 20, 2016 19:52 IST
Debit और Credit कार्ड से खूब हो रहे हैं फ्रॉड, ये हैं ऐसी धोखाधड़ी से बचने के उपाय- India TV Paisa
Debit और Credit कार्ड से खूब हो रहे हैं फ्रॉड, ये हैं ऐसी धोखाधड़ी से बचने के उपाय

नई दिल्‍ली। बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा छह लाख एटीएम (ATM) कार्ड ब्लॉक करने के मामले के बाद आशंका जताई जा रही है कि देशभर में अलग-अलग बैंकों के लगभग 30 लाख डेबिट कार्ड्स के डिटेल्‍स और पिन नंबर चोरी हो गए हैं। ऐसी खबरों से स्‍पष्‍ट है कि देश में Debit और Credit कार्ड के जरिए बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की जा रही है। आज हम आपको बताएंगे कि ऐसे फ्रॉड से बचने के क्‍या हैं तरीके ताकि आप अपनी मेहनत की कमाई को रखें सुरक्षित।

यह भी पढ़ें : देश का सबसे बड़ा ATM फ्रॉड सामने आया, हुए 30 लाख डेबिट कार्ड्स पिन चोरी

ऐसे पहचानें असली और नकली में फर्क

currency notes

indiatvpaisacurrency-(1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(5)IndiaTV Paisa

ऐसे होती है Debit और Credit के जरिए धोखाधड़ी

  • ATM में कार्ड डालने की जगह पर स्किमर और आसपास में कहीं हिडन कैमरे लगे होते हैं।
  • स्किमर ऐसा डिवाइस है जो आपके कार्ड की पूरी जानकारी रिकॉर्ड कर लेता है।
  • स्किमर से प्राप्‍त जानकारी के आधार पर फ्रॉड करने वाले जाली Debit या Credit कार्ड तैयार करते हैं।
  • डुप्‍लीकेट या क्‍लोन्‍ड Debit और Credit कार्ड तो कई बार हूबहू ओरिजनल जैसे नजर आते हैं।
  • धोखाधड़ी करने वालों को हिडन कैमरे से आपके पिन की जानकारी मिल जाती है।

यह भी पढ़ें : Online Shopping के लिए है ये खास क्रेडिट कार्ड, फ्री मिलेगा 6,000 का वाउचर और सबसे सस्‍ते की गारंटी

ये हैं Debit और Credit से होने वाली धोखाधड़ी से बचने के उपाय

  • अगर ATM में कार्ड डालने का स्‍लॉट ज्‍यादा मोटा है तो संभल जाएं। यहां स्किमर लगा हो सकता है।
  • इसके अलावा, कार्ड स्‍लॉट अगर लूज है या कार्ड घुसाने में दिक्‍कत आ रही है तब भी सतर्क हो जाएं।
  • पिन डालने वाला पैड अगर ज्‍यादा उभरा हुआ हो तो भी गौर करने की जरूरत है।
  • हमेशा कार्ड स्‍वाइप करने वाली मशीन में पिन छुपा कर डालें।
  • किसी दूकान या रेस्‍टोरेंट में किसी पर भरोसा करते हुए कार्ड न दें।
  • कार्ड अपने सामने ओरिजनल मशीन में ही स्‍वाइप कराएं।
  • विश्‍वास कर कार्ड किसी के सुपुर्द करने का खामियाजा भुगताना पड़ सकता है।
  • वह कार्ड को स्किमर में भी स्‍वाइप कर सकता है।
  • बैंक की SMS सर्विस का इस्‍तेमाल करें ताकि कोई ट्रांजेक्‍शन होने पर आपको तत्‍काल सूचना मिल सके।
  • बेहतर रहेगा कि आप कुछ समयांतराल पर अपनेे कार्ड का पिन बदलते रहें।
  • मोबाइल फोन में कार्ड के पिन नंबर सेव करना भी खतरनाक साबित हो सकता है।
  • कोई भी व्‍यक्ति फोन देखते समय आपका पिन जान सकता है और बाद में उसका बेजा इस्‍तेमाल कर सकता है।

Online Shopping पर पेमेंट करते समय बरतें खास सतर्कता

  • आम तौर पर आजकल ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट्स या मोबाइल वॉलेट पर जब आप Debit और Credit कार्ड के जरिए एक बार पेमेंट करते हैं तो वह आपका कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और वैलेडिटी जैसी जानकारी सेव कर लेते हैं।
  • अगली बार शॉपिंग करते समय आपका पेमेंट जल्दी से हो जाए इसलिए वह ये जानकारियां सेव कर लेते हैं।
  • दूसरी बार शॉपिंग करते समय आपको सिर्फ सीवीवी डालना होता है।
  • कभी भी अपना कार्ड Online Shopping वेबसाइट पर सेव न करें।
  • सीवीवी अगर कोई जान ले तो उसका बेजा इस्‍तेमाल आसानी से कर सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement