Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Reliance Jio सिम पर ऐसे लें फुल 4G स्पीड वाले इंटरनेट का मजा, इस्तेमाल करें ये Best Tricks

Reliance Jio सिम पर ऐसे लें फुल 4G स्पीड वाले इंटरनेट का मजा, इस्तेमाल करें ये Best Tricks

Jio की फास्ट इंटरनेट सेवाएं इस्तेमाल करने के लिए सभी ग्राहक लंबी लाइनों में लगाकर सिम खरीदकर लाते है लेकिन 4G की 20-25 mbps की स्पीड का फायदा नहीं उठा पाते।

Ankit Tyagi
Updated on: October 02, 2016 12:19 IST
नई दिल्ली। Reliance Jio की सस्ती और फास्ट इंटरनेट सेवाएं इस्तेमाल करने के लिए सभी ग्राहक लंबी लाइनों में लगाकर सिम खरीदकर तो लाते है लेकिन 4G की 20 से 25 mbps की फुल स्पीड का फायदा नहीं उठा पाते। उन्हें सिर्फ 3.5 mbps की स्पीड ही मिल पाती है। यानी 4G सिम पर 2G इंटरनेट की स्पीड मिल रही है। ऐसे में यूजर्स इन Tricks का इस्तेमाल कर आप फुल 4G स्पीड पा सकते है।

ये भी पढ़े: रिलायंस जियो ने लॉन्च किया जियो डोंगल 2, बिना 4जी स्मार्टफोन के भी चाल सकेंगे फ्री इंटरनेट

बदलें APN सेटिंग्स 

  • रिलायंस जिओ यूजर  4G की स्पीड बढ़ाने के लिए APN (एक्सेस प्वाइंट नेम्स) सेटिंग्स में बदलाव कर सकता है।
  • इसके लिए सेटिंग्स में जाएं और मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • यहां पर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE में सेट करें।
  • अब वापस जाकर APN सिलेक्ट करें और स्क्रोल करते हुए नीचे जाकर APN प्रोटोकॉल ऑप्शन को सिलेक्ट करके इसे lpv4/lpv6 कर दें। इसके बाद Bearer ऑप्शन में जाकर LTE सिलेक्ट करके सेटिंग्स सेल करें।

ये भी पढ़े: Reliance Jio को मिल सकती हैं बड़ी राहत, टेलीकॉम कंपनियां रोजना देंगी ट्राई को कॉल ड्रॉप की रिपोर्ट

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

samsung-galaxy-core-prime-8IndiaTV Paisa

galaxys3miniIndiaTV Paisa

samsunggalaxyon7IndiaTV Paisa

samsunggalaxyj3IndiaTV Paisa

samsung-galaxy-grand-neo-IndiaTV Paisa

रूट फोन के लिए 

  • यदि आपके पास रूट किया हुआ एंड्रायड फोन है, तो 3G/4जG स्पीड ऑप्टिमाइजर APK अपने फोन में डाउनलोड करें और नेटवर्क स्पीड सिलेक्ट करें।
  • वहां आपको 12/28/7 चुनना है। इसके बाद, अप्लाई पर क्लिक कर फोन को रिस्टार्ट कर दें।

VPN यूज 

  • स्नैप VPN को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • ऐप ओपन करने पर आपको कंट्री की लिस्ट और उनके सामने सिग्नल स्ट्रैंथ दिखाई देगी।
  • अच्छी स्ट्रैंथ वाली कंट्री को सेलेक्ट करें और कनेक्ट करें। जैसे ही कनेक्शन हो जाता है, अपने इंटरनेट की स्पीड चेक करें।

LTE बैंड बदलें

  • बैंड 40 बेहतर स्पीड ऑफर करता है, जबकि बैंड 3 और 5 बेहतर कवरेज देता है। बैंड 40 में आपको 50 mbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है।
  • आप LTE बैंड को अपने आप से बदल सकते हैं, यदि आपका फोन क्वालकॉम या मीडियाटेक चिपसेट वाला है।

बदलें सर्वर का नाम 

  • आप APN सेटिंग्स में जाकर सर्वर पर जाएं।
  • यहां आपको www.google.com टाइप करना है और सेटिंग्स को सेव करना है।
  • तब आप इंटरनेट को कनेक्ट करें और एक बार फिर इंटरनेट स्पीड देखें।

क्लियर कैशे 

  • यूजर जब भी स्मार्टफोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करता है तो कुछ टेंपरेरी फाइल्स उसकी रैम में सेव हो जाती हैं।
  • इन्हें कैशे फाइल्स कहते हैं। ऐसे में अच्छी स्पीड मिलने के लिए कैशे फाइल को हमेशा डिलीट करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement