नई दिल्ली। पिछले दो साल में रिलायंस जियो ने भारतीय टेलिकॉम सेक्टर की दिशा ही बदल कर रख दी है। अब जहां लोग जमकर डेटा उपयोग कर रहे हैं वहीं कॉलिंग पूरी तरह से फ्री है। अपने कंपटीटर्स से टक्कर लेने के लिए जियो ने ढेरों पैक पेश किए हैं। जियो.कॉम पर दी गई जानकारी के मुताबिक जियो के प्लान 19 रुपए से शुरू हैं और आप अधिकतम 9999 रुपए के पैक पड़वा सकते हैं। लेकिन इन सभी पैक के बीच तीन पैक ऐसे भी हैं जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन में यूज़ नहीं कर सकते। ये पैक सिर्फ जियो फोन के लिए हैं।
शुरुआत में जियो ने जियो फोन के लिए 49 और 153 रुपए का रिचार्ज पेश किया था। लेकिन आपको बता दें कि जियो ने हाल ही में जियो फोन पर इंटरनेट यूज करने के लिए नया प्लान पेश किया है। यह प्लान 99 रुपए का है। याद रखें कि यह प्लान सिर्फ जियो फोन पर चलता है। यदि आप अपने सामान्य स्मार्टफोन पर इसे पड़वाएंगे तो आपके किसी काम का नहीं होगा।
आइए जानते हैं इन तीनों प्लान के बारे में। सबसे पहले शुरुआत करते हैं 49 रुपए के प्लान के बारे में। 28 दिनों की वेलिडिटी वाला यह जियो का सबसे सस्ता प्लान है। इसमें आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यहां पर आपको जियो के दूसरे प्लान की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं आपको इंटरनेट प्रयोग करने के लिए 1 जीबी डेटा मिलता है। याद रखें कि यहां डेटा प्रतिदिन के हिसाब से नहीं मिलेगा। आपको इसमें 50 एसएमएस की सुविधा भी मिल रही है। यहां आप जियो की मूवी, टीवी और म्यूजिक एप का भी आनंद उठा सकते हैं।
अन्य प्लान की बात करें तो यहां पर 99 रुपए का प्लान भी है। इसमें आपको वैलिडिटी तो 28 दिनों की ही मिलेगी। वहीं आपको 500 एमबी के हिसाब से 14 जीबी डेटा प्रदान किया जाएगा। प्लान में आपको 300 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। इसमें भी जियो के एप फ्री में यूज कर पाएंगे। तीसरा प्लान 153 रुपए का है। यह प्लान भी 28 दिनों के लिए ही है। लेकिन इसमें आपको 1.5 जीबी प्रति दिन के हिसाब से 42 जीबी डेटा मिलेगा। यहां पर आपको 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे। आपको बता दें कि जियो ने 21 जुलाई से ही जियो फोन एक्सचेंज ऑफर शुरू किया है। जिसमें आपको मात्र 500 रुपए में जियो फोन पाने का मौका मिल रहा है।