ये भी पढ़े: ट्रेन में यात्रा के दौरान मोबाइल, लैपटॉप या कीमती सामान चोरी होने पर अब रेलवे करेगा भरपाई
अब सुविधा ट्रेनों में मिलेगा कन्फर्म टिकट
- ट्रेनों में अब वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जाएगा।
- रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी।
- इसकी घोषणा रेल मंत्री ने बजट में भी किया था।
- रेलवे 1 अक्टूबर से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के तर्ज पर सुविधा ट्रेन चलाएगी।
ये भी पढ़े: रेलवे के टाइम टेबल में शामिल होगी 30 नई ट्रेनें, पटरियों पर दौड़ेंगी हमसफर, तेजस और उदय एक्सप्रेस
तत्काल टिकट के नियमों में भी बदलाव
- तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी राशि वापस की जाएगी।
- तत्काल टिकट के नियमों में भी बदलाव हुआ है।
- सुबह 10 से 11 बजे तक एसी कोच के लिए टिकट बुकिंग होगी, जबकि 11 से 12 बजे तक स्लीपर कोच की बुकिंग होगी।
नए ट्रेन हुई शामिल
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नए टाइम टेबल ‘एट ए ग्लांस’ को जारी कर दिया है।
- रेलवे ने अपने टाइम-टेबल में तेजस, हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों को शामिल किया है।
- इसमें नई दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस और हावड़ा-एर्नाकुलम अंत्योदय एक्सप्रेस जैसी 30 नई ट्रेनें शामिल हैं।
- रेलवे ने 350 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ा दी है, जिससे उनके ट्रैवल टाइम में कमी आएगी।
जानिए रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
Indian Rail
स्पीड बढ़ने से 75 ट्रेन हो जाएंगी सुपरफास्ट
- रेलवे ने 75 ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाकर सुपरफास्ट बना दिया है।
- नए टाइम टेबल के अनुसार देशभर की कुल 350 ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी गई है, जिससे उसके परिचालन अवधि में कमी आएगी।
- इससे जिन जगहों के बीच में ये ट्रेनें चलाई जाती है वहां के रेलयात्रियों का सफर कम समय में पूरा होगा।
राजधानी और शताब्दी में होगी पेपरलेस टिकटिंग
- राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरू हो रही है।
- इस सुविधा के बाद शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपर वाली टिकट नहीं मिलेगी, बल्कि आपके मोबाइल पर टिकट भेजा जाएगा।
अलग-अलग भाषाओं में टिकटिंग सुविधा जल्द
- रेलवे जल्द ही अलग-अलग भाषाओं में टिकटिंग की सुविधा शुरू करने जा रही है।
- अभी तक यात्रियों को हिंदी और अंग्रेजी में ही टिकट मिलती है,लेकिन नई वेबसाइट के बाद अब अलग-अगल भाषाओं में टिकट बुक की जा सकेगी।
सुविधा ट्रेनों में टिकट वापसी पर 50 फीसदी कटौती
- सुविधा ट्रेनों में टिकट वापसी पर 50 फीसदी किराए की वापसी होगी।
- इसके अलावा एसी-2 पर 100 रुपए, एसी-3 पर 90 रुपए, स्लीपर पर 60 रुपए प्रति यात्री कटेंगे।
त्रिपुरा-मणिपुर-मिजोरम को टाइम टेबल में जगह
- रेलवे ने पहली बार अपने नए टाइम टेबल में त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम की ट्रेनों को भी शामिल किया है।
उदय डबल डेकर एसी ट्रेनों का भी परिचालन
- रेलवे सबसे व्यस्त रूट पर उदय डबल डेकर एसी ट्रेनों का परिचालन करेगी।