Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ये डिवाइस पॉल्‍यूशन की जहरीली हवा का हेल्‍थ पर नहीं होने देंगे असर, कीमतें भी हैं पॉकेट फ्रेंडली

ये डिवाइस पॉल्‍यूशन की जहरीली हवा का हेल्‍थ पर नहीं होने देंगे असर, कीमतें भी हैं पॉकेट फ्रेंडली

कुछ कंपनियां ऐसे एयर प्‍यूरिफायर बना रही हैं जो पॉल्‍यूशन वाली हवा को शुद्ध कर देते हैं। आइए, जानते हैं कि इन प्रोडक्‍ट्स की क्‍या होती है खासियत।

Manish Mishra
Updated on: November 07, 2016 15:45 IST
नई दिल्‍ली। महानगरों की छोडि़ए, अब तो छोटे-छोटे शहरों में भी पॉल्‍यूशन के कारण लोगों का जीना दूभर हो रहा है। दिवाली के बाद तो दिल्‍ली सहित भारत के कुछ अन्‍य शहरों का हाल तो बहुत ही बुरा है। WHO द्वारा जारी एक रिपोर्ट में दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से लगभग आधे तो भारत के हैं। कुछ कंपनियां ऐसे एयर प्‍यूरिफायर बना रही हैं जो सांस लेने वाली हवा को शुद्ध करते हैं। आइए, जानते हैं कि इन प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल हम कहां कर सकते हैं और क्‍या होती है इनकी खासियत।

यह भी पढ़ें : New Offer: इंडिगो लाई सस्ते किराए का बड़ा ऑफर, सिर्फ 868 रुपए में करें हवाई सफर

घर में लगाया जाने वाला एयर प्‍यूरिफायर

  • कई रिसर्च में दावा किया गया है कि बाहर की तरह घर में भी वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या है।
  • खास बात है कि पिछले कुछ साल से शाओमी, यूरेका फोर्ब्स, फिलिप्स और सैमसंग समेत कई दूसरी कंपनियों ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए होम एयर प्यूरिफायर पेश किए हैं।
  • ये प्यूरिफायर कई अलग-अलग प्राइस रेंज में आते हैं।
  • आसानी से इस्तेमाल किए जा सकने वाले प्यूरिफायर एंट्री लेवल पर 14×12 फीट के कमरे को कवर कर सकते हैं।
  • महंगे मॉडल बड़े एरिया को कवर करते हैं।
  • शुरुआती मॉडल की कीमत 10,000 रुपए से शुरू होकर 40,000 रुपए तक है।

तस्वीरों में देखिए रेनॉ डस्‍टर और हुंडई क्रेटा के नए मॉडल

Duster and creta

duster-10 IndiaTV Paisa

duster-9 IndiaTV Paisa

duster-8 IndiaTV Paisa

duster-7 IndiaTV Paisa

duster-3 IndiaTV Paisa

duster-6 IndiaTV Paisa

duster-5 IndiaTV Paisa

duster-4 IndiaTV Paisa

duster-1 IndiaTV Paisa

duster-2 IndiaTV Paisa

प्‍यूरिफायर में HEPA फिल्‍टर हो तो बेहतर है

  • ज्‍यादातर एयर प्‍यूरिफायर मैन्‍युफैक्‍चरर्स का कहना है कि उनके प्रोडक्‍ट्स धूल, एलर्जी, धूल कण को हवा से हटाकर उसे सांस लेने योग्य बनाते हैं।
  • बेहतर परिणाम के लिए ऐसे मॉडल खरीदें जो HEPA फिल्टर और चार फिल्टरेशन लेयर के साथ आते हैं।
  • अगर आपकाा बजट कम है तो तीन फिल्टर लेयर वाले कई मॉडल भी हैं।
  • सांस लेने संबंधी परेशानियों के लिए जरूरी है कि एयर प्यूरिफायर PM 2.5 पार्टिकल को फिल्टर करे।

यह भी पढ़ें : डेबिट कार्ड डेटा चोरी मामले पर संसदीय समिति गंभीर, सरकारी अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों को किया तलब

स्‍मार्टफोन से कंट्रोल होने वाले प्‍यूरिफायर भी हैं उपलब्‍ध

  • भारत में अधिकतर फिल्टर मैनुअल कंट्रोल या टच पैनल के साथ आते हैं।
  • कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जिन्हें स्मार्टफोन से ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।
  • इनमें शाओमी Mi एयर प्यूरिफायर 2 (कीमत- 9,999 रुपए) और हनीवेल येर टच-एस (33,000 रुपए)।
  • प्यूरिफायर के फिल्टर को हर छह महीने से एक साल पर बदलने की जरूरत होती है।
  • इसके लिए आपको अपने डिवाइस के हिसाब से 1,000 रुपए से 5,000 रुपए के बीच खर्च करने होंगे।

Xiaomi-Air-purifier_indiatv

कम दाम के पोर्टेबल प्‍यूरिफायर भी हैं उपलब्‍ध

  • करीब 5,000 रुपए के आसपास मिलने वाले पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर एक फुल साइज़ वाले प्यूरिफायर की तुलना में एक छोटे एरिया (करीब 50 स्क्वायर फीट) की हवा को अच्छे से साफ कर सकते हैं।
  • बहरहाल, अधिकतर पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर HEPA फिल्टर का इस्तेमाल नहीं करते। लेकिन फिर भी ये प्यूरिफायर मददगार हैं। वहीं अधिकतर पोर्टेबल प्यूरिफायर धो सकने वाले फिल्टर के साथ आते हैं जिससे यह बहुत महंगा भी साबित नहीं होता।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement