नई दिल्ली। आजकल के समय में स्मार्टफोन हर यूजर्स के लिए लाइफलाइन बन गया है। सभी जरूरी काम आसानी से घर बैठे-बैठे हो जाते है। पर क्या आपको पता है स्मार्टफोन का हार्डवेयर जितना अपग्रेड होता है, काम ज्यादा आसान हो जाता है। हालांकि, कई यूजर्स को इस बात का पता नहीं होता कि उनके स्मार्टफोन का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का वर्जन क्या है? साथ ही, उसके दूसरे पार्ट जैसे कैमरा, ब्लूटूथ, वाई-फाई का वर्जन क्या है? इन सवालों का जवाब USSD कोड से पता किया जा सकता है। इन कोड की मदद से मीडिया बैकअप भी लिया जा सकता है।
ये हैं सीक्रेट USSD CODE
- फोन इन्फर्मेशन, यूजेज स्टैटिस्टिक्स, Wi-Fi इन्फर्मेशन के लिए *#*#4636#*#*
- फोन की फैक्ट्री रीसेट और सिर्फ एप्लीकेशन डिलीट करने के लिए *#*#7780#*#*
- फोन के कैमरे से जुड़ी पूरी इन्फॉर्मेशन को देखने के लिए *#*#34971539#*#*
- पावर बटन की एक्टिविटी चेक करने के लिए *#*#7594#*#*
- सभी मीडिया फाइल्स का फटाफट बैकअप लेने के लिए *#*#273283*255*663282*#*
- वायरस लैन का टेस्ट करने के लिए *#*#232339#*#*
- Wi-Fi का मैक ऐड्रेस का डिस्प्ले देखने के लिए *#*#232338#*#*
- ऐसे फटाफट चेक करें GPS *#*#1472365#*#*
- LCD डिस्प्ले टेस्ट के लिए *#*#0*#*#*
- ऑडिया टेस्ट करने के लिए *#*#0673#*#*
- वाइब्रेशन और बैकलाइट टेस्ट करने के लिए *#*#0842#*#*
- टच स्क्रीन को चेक करने के लिए *#*#2664#*#*
- रैम का वर्जन चेक करने के लिए *#*#3264#*#*
- IMEI नंबर चेक करने के लिए *#06#
तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन
lyf Smart Phone
lyf-flame
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone