Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. #NewstoUse: ‘0’ % फाइनेंस स्‍कीम से शॉपिंग करने से पहले समझिए जीरो का गणित, पड़ सकती है महंगी

#NewstoUse: ‘0’ % फाइनेंस स्‍कीम से शॉपिंग करने से पहले समझिए जीरो का गणित, पड़ सकती है महंगी

शॉपिंग को सरल बनाने के लिए कई आसान पेमेंट विकल्‍प मार्केट में मौजूद हैं। इसमें से जीरो पर्सेंट फाइनेंस स्‍कीम बेहद खास है। जानिए इसके फायदे नुकसान।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: May 29, 2017 8:37 IST
#NewstoUse: ‘0’ % फाइनेंस स्‍कीम से शॉपिंग करने से पहले समझिए जीरो का गणित, पड़ सकती है महंगी- India TV Paisa
#NewstoUse: ‘0’ % फाइनेंस स्‍कीम से शॉपिंग करने से पहले समझिए जीरो का गणित, पड़ सकती है महंगी

नई दिल्‍ली। आज के दौर में आपकी शॉपिंग को सरल बनाने के लिए कई आसान पेमेंट विकल्‍प मार्केट में मौजूद हैं। इसमें से जीरो पर्सेंट फाइनेंस स्‍कीम बेहद खास है। इसमें फाइनेंस कंपनियां रिटेल स्‍टोर या कंज्‍यूमर गुड्स कंपनी के साथ टाइअप करती हैं। जिसके आधार पर वे कस्‍टमर को शून्‍य फीसदी ब्‍याज पर आसान किस्‍तों के साथ प्रोडक्‍ट खरीदने का मौका देती हैं। लेकिन यहां जीरो पर्सेंट फाइनेंस का मतलब यह नहीं होता कि आपको कोई अतिरिक्‍त भुगतान नहीं करना होगा। अक्‍सर फाइनेंस कंपनियां लोन के बदले आपके भारी भरकम प्रोसेसिंग फीस वसूलती हैं। जो कि कई बार ब्‍याज के बराबर ही बैठता है।

क्या है जीरो पर्सेंट फाइनेंस- 

तस्‍वीरों में देखिए GST के तहत किन चीजों पर लगेगा कितना कर

GST tax rates

tax-free (2)   IndiaTV Paisa

5-percent-tax IndiaTV Paisa

12percent-tax (1)IndiaTV Paisa

18percent-tax IndiaTV Paisa

28-percent-tax IndiaTV Paisa

बैंक में नहीं मिलती जीरो पर्सेंट फाइनेंस स्‍कीम 

कैसे करती है काम-

मान लीजिए आपने कोई सामान खरीदा तो जीरो पर्सेंट फाइनेंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी आपको सामान की कीमत को ब्याज मुक्त ईएमआई में बदल देगा। आपको ये ईएमआई एक निश्चित अवधि में चुकानी होती है। इस तरह की स्कीम पर सरकार ने रोक लगा रखी है। बैंक इस तरह का लोन उपलब्ध नहीं करा सकते हैं हां आकर्षक ऑफर देने वाली कंपनियां ऐसा कर सकती हैं।

जीरो फाइनेंस स्‍कीम लेने से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान 

जीरो फाइनेंस स्‍कीम आपके लिए प्रोडक्‍ट खरीदना तो आसान बनाता है, लेकिन इसे लेने से पहले आपको कुछ बातें जा लेना भी बहुत जरूरी है। अक्‍सर फेस्टिवल पर कंपनियां कंस्यूमर ड्यूरेबल गुड्स परभी डिस्काउंट देती है और कई बार डीलर्स भी गिफ्ट्स दे देते हैं। लेकिन याद रखें कि जीरो फाइनेंस स्कीम के अंतर्गत कंपनी और रिटेलर की तरफ से कोई भी कैश डिस्काउंट या गिफ्ट कूपन नहीं मिलता है। खरीदे हुए सामान का पैसा रिटेलर किश्तों में आपसे लेता है जो एनबीएफसी आपसे लेता है। ऐसे में प्रो‍सेसिंग फीस के साथ कुल मिलाकर आपकी शॉपिंग महंगी ही पड़ती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement