Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अपने परिवार को दीजिए प्रदूषण से सुरक्षा, ये हैं 2000 रुपए से सस्‍ते वॉटर प्‍यूरीफायर

अपने परिवार को दीजिए प्रदूषण से सुरक्षा, ये हैं 2000 रुपए से सस्‍ते वॉटर प्‍यूरीफायर

इंडिया टीवी पैसा की टीम आज लेकर आई है मार्केट में मौजूद बिनी बिजली के चलते वाले 5 ऐसे वॉटर प्‍यूरीफायर जिनकी कीमत 2000 रुपए से भी कम है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : November 11, 2017 16:26 IST
अपने परिवार को दीजिए प्रदूषण से सुरक्षा, ये हैं 2000 रुपए से सस्‍ते वॉटर प्‍यूरीफायर
अपने परिवार को दीजिए प्रदूषण से सुरक्षा, ये हैं 2000 रुपए से सस्‍ते वॉटर प्‍यूरीफायर

नई दिल्‍ली। इस समय जहां देखो प्रदूषण की चर्चा है। दिल्‍ली और आसपास के शहरों में फैला स्‍मॉग लोगों को परेशान और बीमार कर रहा है। वायु प्रदूषण जहां हमारे लिए सांस लेना दूभर बना रहा है, वहीं इससे जल स्रोतों के प्रभावित होने का खतरा भी बढ़ रहा है। प्रदूषित पानी के चलते पेट से जुड़ी बीमारियों की समस्‍या सबसे ज्‍यादा रहती है। ऐसे में परिवार के लिए सुरक्षित पीने के पानी को उपलब्‍ध कराना बड़ी चुनौती होती है। बढ़ते प्रदूषण के चलते ज्‍यादातर इलाकों में नल या बोरिंग का पानी पीने योग्‍य नहीं रह गया है। ऐसे में लोगों की निर्भरता 20 लीटर वाले मिनरल वॉटर पर तेजी से बढ़ रही है। लेकिन हर रोज पानी पर 50 से 80 रुपए खर्च करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। लोगों की इसी मुश्किल को देखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आज लेकर आई है मार्केट में मौजूद बिनी बिजली के चलते वाले 5 ऐसे वॉटर प्‍यूरीफायर जिनकी कीमत 2000 रुपए से भी कम है।

यूरेका फोर्ब्स एक्वाश्योर वॉटर प्यूरिफायर

ऑनलाइन कीमत- 1,549 रुपए (अमेजन)

यूरेका फोर्ब्स एक्वाश्योर 15 लीटर का है। ये ब्लू कलर में उपलब्ध है। इसकी एक रिफिल 1500 लीटर पानी साफ करती है। यह ग्रैविटी बेस्ड वॉटर प्योरिफाइयर है। इसमें ऑटो शट ऑफ की सुविधा है। ये बिना बिजली के काम करता है। इसमें बेहतरीन क्वालिटी की प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। यह 3 किलोग्राम का है और इसकी डायमेंशन्स 27 x 50 x 27 cm है।

प्योरेट एडवांस्ड वॉटर प्यूरिफायर

ऑनलाइन कीमत- 1,799 रुपए (अमेजन)

प्योरेट एडवांस्ड वॉटर प्यूरिफायर 14 लीटर का है। कंपनी का दावा है कि यह 1 लीटर पानी में 1 करोड़ वायरस खत्‍म करता है। इसमें मल्टी स्टेज प्योरिफिकेशन है। इस प्योरिफायर में 5 लीटर पानी स्टोर करने की क्षमता है। इसका डायमेंशन 25.3 x 24.7 x 49 cm है।

टाटा स्वच्छ क्रिस्टैला वॉटर प्यूरिफायर

ऑनलाइन कीमत- 1,800 रुपए

टाटा स्वच्छ क्रिस्टैला वॉटर प्यूरिफायर 18 लीटर का है। यह ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इस प्योरिफायर में एडवांस्ड सिल्वर नैनोतकनीक है। यह नॉन इलेक्ट्रिकल वॉटर प्योरिफायर है। इसमें ऑटो शट ऑफ की सुविधा है। इसकी बॉडी स्क्रैच रेसिस्टेंट है।

पैनासोनिकTK-DCP31-Dवॉटर प्योरिफायर

ऑनलाइन कीमत- 2099 रुपए

पैनासोनिक TK-DCP31-D वॉटर प्योरिफायर 22 लीटर का है। इसमें उबालने की जरूरत नहीं होती। ये बैक्टिरिया और वायरस से प्रोटेक्ट करता है। इसमें किसी भी तरह की इंस्टॉलेशन नहीं है। इस प्योरिफायर को आसानी से एसैंबल किया जा सकता है। इसमें बिजली की जरूरत नहीं पड़ती।

कैंट गोल्ड ऑप्टिमा

ऑनलाइन कीमत- 1,480 रुपए

कैंट गोल्ड ऑप्टिमा वॉटर प्योरिफायर 10 लीटर का है। यह व्हाइट और ब्लू कलर में उपलब्ध है।  यह बिना बिजली के प्योरिफाई कर देता है। यह ग्रैविटी आधारित यूएफ तकनीक से युक्त है।

कहां मिल रहे हैं सस्‍ते एसी, कूलर, टीवी, फ्रिज, जानने के लिए यहां क्लिक करें…

ये हैं 10000 रुपए से सस्‍ते 5 RO प्‍यूरिफिकेशन सिस्‍टम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement