Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. मार्च में लगी हैं होम एप्‍लाइंसेज की बड़ी सेल, ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी बड़े ऑफर

मार्च में लगी हैं होम एप्‍लाइंसेज की बड़ी सेल, ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी बड़े ऑफर

ऑनलाइन बाजार के साथ ही कई ऑफलाइन रिटेलर्स भी इस समय होम एप्‍लाइंसेज पर भारी डिस्‍काउंट दे रहे हैं। साथ ही क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर आपको भारी कैशबैक का भी फायदा मिल रहा है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : March 25, 2018 9:01 IST
offer

offer

नई दिल्‍ली। इन गर्मियों से पहले आप भी अपने घर नया ऐसी, फ्रिज या कूलर लाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है। ऑनलाइन बाजार के साथ ही कई ऑफलाइन रिटेलर्स भी इस समय होम एप्‍लाइंसेज पर भारी डिस्‍काउंट दे रहे हैं। साथ ही क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर आपको भारी कैशबैक का भी फायदा मिल रहा है। ऑफलाइन रिटेल चेन सरगम इले‍क्‍ट्रॉनिक्‍स भी नवरात्रि के मौके पर बड़ी सेल लेकर आई है। जिसमें ऐसी, एलईडी, कूलर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन से लेकर मोबाइल फोन पर भी छूट, कैशबैक के साथ आसान ईएमआई स्‍कीम का फायदा मिल रहा है।

शुरुआत करते हैं ऐसी के बाजार से तो यहां पर एलजी, डाइकेन, वोल्‍टाज, हिटाची और कैरियर जैसे ब्रांड के प्रोडक्‍ट आकर्षक कीमत पर उपलब्‍ध हैं। एलजी का 1.5 टन का ऐसी जहां 39000 रुपए में है, वहीं वोल्‍टाज का ऐसी 37000 रुपए में उपलब्‍ध है। विंडो ऐसी में गोदरेज का 1.5 टन का ऐसी 27 हजार रुपए में उपलब्‍ध है। यहां ईएमआई स्‍कीम का भी फायदा मिल रहा है। आप 30000 रुपए का हिटाची ऐसी मात्र 2500 रुपए की ईएमआई पर घर ले जा सकते हैं।

इसके अलावा सेल में एलजी का 43 इंच एलईडभ्‍ 45990 रुपए की खास कीमत पर है। वहीं पैनासोनिक का 40 इंच एलईडभ्‍ 36900 रुपए है। लॉयड का 17990 रुपए का 32 इंच एलईडी ऑफर के साथ 1492 रुपए की ईएमआई पर मिल रहा है। गर्मी के मौसम को देखते हुए यहां पर कूलर पर भी खास ऑफर हैं। ऊषा का कूलर 15600 रुपए, हैवल्‍स का कूलर 17990 रुपए में मिल रहा है। वहीं महाराजा व्‍हाइटलाइन का 11000 रुपए का कूलर भी इस सेल में उपलब्‍ध है।

ऑफर सिर्फ होम अप्‍लाइंसेज पर ही नहीं बल्कि मोबाइल फोन पर भी है। यहां सैमसंग के हाल में लॉन्‍च हुए गैलेक्‍सी एस9 और एस9 प्‍लस उपलब्‍ध है। इसके अलावा एलजी का क्‍यू6 14990 रुपए में, ओप्‍पो को ए83ए83 12490 रुपए में, आईफोन एक्‍स 64 जीबी वेरिएंट 83990 रुपए में उपलब्‍ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement