नई दिल्ली। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इस भीषण गर्मी में जहां कूलर और पंखे फेल हो जाते हैं वहां सुकून भरी नींद के लिए एसी ही सबसे बेहतर उपाय बचता है। हो सकता है एसी लगवाने का विचार पिछले साल भी आपके मन में आया हो और खर्चों को देखे हुए उसे अगले साल के लिए टाल दिया हो। लेकिन इस साल आप शायद ऐसा नहीं बोल पाएंगे। क्योंकि इस साल एसी कंपनियां कुछ इतने शानदार ऑफर लेकर आई हैं जिन्हें देखकर आप इन ऑफर्स को न तो हरगिज़ नहीं कहेंगे। आइए जानते हैं बाजार में मौजूद ऐसे ही कुछ शानदार ऑफर्स के बारे में जिन्हें सुनकर आप आज ही एसी खरीद लेंगे।
सबसे पहले बात करते हैं एसी बनाने वाली दिग्गज कंपनी कैरियर के ऑफर के बारे में। कैरियर इस साल साइक्लोजेट टेक्नोलॉजी के साथ नए एसी की रेंज लेकर आई है। कंपनी की इस तकनीक के साथ आप 360 डिग्री में एयर फ्लो प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही यह 40 फीसदी स्पेस सेविंग भी करता है। इसका कंडेंसर 33 फीसी बड़ा है। कंपनी खास ऑफर के तहत सिर्फ 499 रुपए में इंस्टॉलेशन की सुविधा दे रही है।
अब बात करते हैं लॉयड के एसी की तो यहां पर 8000 रुपए की 5 साल की एक्सटेंडेट वॉरटी फ्री में मिल रही है। इसके अलावा आप खास फाइनेंस ऑफर के भी फायदे उठा सकते हैं। जिसमें बिना डाउनपेमेंट के एसी खरीद सकते हैं और शेष रकम 8 किश्तों में चुका सकते हैं। यहां पर कंपनी 1.5 टन का विंडो एसी 26490 रुपए में, 1.5 टन का स्पिलिट एसी 33990 रुपए में और 1.5 टन का इन्वर्टर एसी 39900 रुपए की खास कीमत में खरीद सकते हैं।
हिटाची के एसी की बात करें तो यहां कंपनी खास ऑफर के तहत कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी प्रदान कर रही है। इसके साथ ही कंट्रोलर पर 5 साल की वारंटी दे रही है। यहां पर आपको एसी पर भी 2 साल की वारंटी मिल ही है। खास बात यह है कि कंपनी ग्राहकों को फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा भी दे रही है। लेकिन यह सुविधा सिर्फ एक्सपेंडेबल एसी पर ही मिल रही है। कंपनी के एसी की रेंज 29990 रुपए से शुरू होती है।
अब बात करें एक और दिग्गज कंपनी डाइकेन की तो यहां पर भी कंपनी फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा दे रही है। लेकिन यह ऑफर सिर्फ हाई वॉल इन्वर्टर एसी पर ही मिल रही है। इसके साथ ही कंपनी ब्याज रहित ईएमआई का ऑफर भी दे रही है। कंपनी के मुताबिक डाइकेन के एसी भारत की गर्मी के लिए सबसे उपयुक्त हैं क्योंकि ये 15.3 फीसदी ज्यादा कूलिंग प्रदान करते हैं।