Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अब MRI स्‍कैनिंग की लागत में आएगी 50% तक की कमी, टाटा ट्रस्‍ट के FISE ने डेवलप किया ये खास स्‍कैनर

अब MRI स्‍कैनिंग की लागत में आएगी 50% तक की कमी, टाटा ट्रस्‍ट के FISE ने डेवलप किया ये खास स्‍कैनर

टाटा ट्रस्ट के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड सोशल एंटरप्रेन्योरशिप (FISE) ने एक नया एमआरआई स्कैनर विकसित किया है। ट्रस्ट के अनुसार यह स्कैनिंग की लागत में 50% तक की कमी लाने में सक्षम होगा।

Edited by: Manish Mishra
Updated on: June 07, 2018 20:55 IST
MRI SCANNER TATA TRUSTS- India TV Paisa

MRI SCANNER TATA TRUSTS

नई दिल्ली। टाटा ट्रस्ट के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड सोशल एंटरप्रेन्योरशिप (FISE) ने एक नया एमआरआई स्कैनर विकसित किया है। ट्रस्ट के अनुसार यह स्कैनिंग की लागत में 50% तक की कमी लाने में सक्षम होगा। एफआईएसई ने बताया कि पूरे शरीर का स्कैन करने में सक्षम 1.5 टेस्ला मैग्‍नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (MRI) स्कैनर को कुल 15 करोड़ रुपए के निवेश से विकसित किया गया है। इसे आठ वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने मिलकर विकसित किया है।

एफआईएसई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि  आज की तारीख में एक एमआरआई स्कैन की लागत 8,000 से 10,000 रुपए आती है। हमने जो विकसित किया वह सिर्फ वैज्ञानिक नवोन्मेष पर आधारित है और इससे हम इसकी लागत में 50% तक कमी ला सकते हैं। कुमार टाटा ट्रस्ट्स में इनोवेशन एवं उद्यमिता के प्रमुख भी हैं।

उन्होंने कहा कि कारोबारी इनोवेशन, योजना और बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन से एमआरआई स्कैन की लागत और कम की जा सकती है।  टाटा ट्रस्ट ने शुरुआत से इसके लिए वोक्सेलग्रिड को मदद मुहैया करायी। इस उत्पाद के लिए चिकित्सकीय सहयोग श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइंसेस ने किया है। यहां इसे सबसे पहले स्थापित किया गया था।

कुमार ने कहा कि स्कैनर के विनिर्माण डिजाइन के लिए अगस्त से दिसंबर के बीच इस मशीन पर मानवीय चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा। हमारी योजना इस उत्पाद को 2019 तक बाजार में उतारने की है। इस पर विनिर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए का निवेश और किया जाएगा और इसका निर्माण भारत में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्कैनर मौजूदा समय में उपलब्ध अन्य स्कैनर के मुकाबले तीन से चार गुना तेजी से स्कैन करने में सक्षम होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement