Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Time for Tiago: 28 मार्च को लॉन्च होगी टाटा कि नई हैचबैक कार TIAGO, जानिए इस कार के खास फीचर्स

Time for Tiago: 28 मार्च को लॉन्च होगी टाटा कि नई हैचबैक कार TIAGO, जानिए इस कार के खास फीचर्स

टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित हचबैक कार TIAGO की लॉन्चिंग की तारीख तय कर दी है। यह कार 28 मार्च को भारतीय सड़कों पर कदम रखेगी।

Abhishek Shrivastava
Updated : March 07, 2016 14:08 IST
Time for Tiago: 28 मार्च को लॉन्च होगी टाटा कि नई हैचबैक कार TIAGO, जानिए इस कार के खास फीचर्स
Time for Tiago: 28 मार्च को लॉन्च होगी टाटा कि नई हैचबैक कार TIAGO, जानिए इस कार के खास फीचर्स

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक कार TIAGO की लॉन्चिंग की तारीख तय कर दी है। यह कार 28 मार्च को भारतीय सड़कों पर कदम रखेगी। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 4.5 से 5.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इससे पहले कंपनी ने हैचबैक कार बोल्ट लॉन्च की थी, जिसे सुस्त रिसपोन्स मिला था। एेसे में टाटा मोटर्स को अपनी इस नई कार से काफी उम्मीदें है। कंपनी ने इस कार को पहले जीका के नाम से पेश किया था। लेकिन दक्षिणी अमेरिकी देशों में जीका वाइरस के कहर के कारण हाल ही में इसका नाम बादल कर टिआगो (TIAGO)  कर दिया गया है।

Coming Soon: टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक की कीमत दिल्ली में हो सकती है 4.5 से 5.5 लाख रुपए

तस्वीरों में देखिए TIAGO (Zica)

जानिए क्‍या हैं टाटा टियागो की खासियतें

टाटा मोटर्स अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक कार टियागो(पूर्व में जीका) को दुनिया भर के ऑटो शो में प्रदर्शित कर चुकी है। टाटा टियागो में 1.05 लीटर का 3 सिलिंडर वाला डीजल इंजन लगाया गया है, जिससे कार को 64 बीएचपी की शक्ति मिलेगी तथा 25 किमी प्रतिलीटर का माइलेज भी मिलेगा। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 3 सिलिंडर का 1.2 लीटर वाला रेवोट्रोन इंजन लगा है। पूरा इंजन एल्‍युमिनियम से बनाया गया है। ऐसी उम्‍मीद है कि टियागो का एएमटी गियरबॉक्‍स युक्‍त वेरिएंट भी पेश किया जाएगा। टियागो में टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, स्‍टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्‍स, फोन तथा ऑडियो सिस्‍टम भी लगाया गया है। इसके अलावा ब्‍लूटूथ सपोर्ट, डुअल फ्रंट एयरबैग्‍स, एबीएस, इलेक्ट्रिक्‍ली एडजस्‍टेबल रियर व्‍यू मिरर्स तथा फॉगलैम्‍प भी दिए गए हैं।

Virus Attack: Zika वायरस ने बढ़ाई टाटा मोटर्स की मुश्किलें, बदल सकता है नई हैचबैक Zica का नाम

टाटा के लिए काफी अहम है नई हैचबैक टियागो

टाटा के लिए यह कार बेहद अहम मानी जा रही है। टियागो कंपनी की पुरानी हैचबैक इंडिका को रिप्‍लेस कर सकती है। कार की डिजाइन को रिव्‍यू में अच्‍छा बताया गया। एफसी बार्सिलोना के फुटबॉलर लियोनेल मैसी को इस कार का ब्रैंड एम्‍बेस्‍डर बनाया गया है। इस कार कि प्राइसिंग भी काफी प्रतिस्पर्धी रखी जाने की संभावना है। भारतीय बाजार में इसका मुक़ाबला मारुति की सेलेरिओ और स्विफ्ट और हुंदई की आई10 और आई10 ग्रांड से होगी। कंपनी इस कार के बाद अब नई सेडान काइट लाने की तैयारी भी कर रही है। कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्स्पो मे पेश किया था। यह कर कंपनी कि सेडान इंडिगो को रिप्लेस करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement