Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Tariff War : एयरटेल ने 149 रुपए के पैक के बाद 399 रुपए वाले पैक को भी किया अपग्रेड, जियो को दी कड़ी टक्‍कर

Tariff War : एयरटेल ने 149 रुपए के पैक के बाद 399 रुपए वाले पैक को भी किया अपग्रेड, जियो को दी कड़ी टक्‍कर

399 रुपए के प्लान में अब एयरटेल के ग्राहकों को न केवल ज्यादा दिनों की वैलिडिटी मिलेगी बल्कि वे सारी सुविधाएं मिलेंगी जो पहले मिला करती थीं। इसका मतलब अब ग्राहकों को 399 रुपए के रिचार्ज पैक पर 1GB 4G डाटा प्रतिदिन 84 दिनों के लिए मिलेगा।

Written by: Manish Mishra
Published on: January 22, 2018 15:35 IST
Airtel- India TV Paisa
Airtel

नई दिल्‍ली। टेलिकॉम जगत में चल रही प्रतिस्‍पर्धा से ग्राहकों को ही फायदा होता नजर आ रहा है। रिलायंस जियो ने हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2018 प्‍लान के तहत प्रीपेड पैक की कीमतें क्‍या घटाईं, अब एयरटेल ने भी मोर्चा संभाल लिया है। पहले 149 रुपए के प्‍लान को अपग्रेड किया और अब जियो के टक्‍कर में अपने 399 रुपए वाले रिचार्ज प्‍लान को भी अपग्रेड कर दिया है।

399 रुपए के प्लान में अब एयरटेल के ग्राहकों को न केवल ज्यादा दिनों की वैलिडिटी मिलेगी बल्कि वे सारी सुविधाएं मिलेंगी जो पहले मिला करती थीं। इसका मतलब अब ग्राहकों को 399 रुपए के रिचार्ज पैक पर 1GB 4G डाटा प्रतिदिन 84 दिनों के लिए मिलेगा। इसके अलावा, अनलिमिटेड फ्री लोकल और STD कॉल्‍स के साथ रोमिंग कॉलिंग और प्रतिदिनफ्री 100 SMS की सुविधा जारी रहेगी।

इससे पहले एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की थी लेकिन रिलायंस जियो द्वारा अपने प्लान्स की कीमतों में 50 रुपए की कटौती करने के बाद अब एयरटेल ने भी अपने 399 रुपए वाले प्लान को अपग्रेड कर दिया है। इससे पहले एयरटेल ने 149 रुपए वाले प्लान को भी अपग्रेड किया है।

एयरटेल के 149 रूपए वाले प्लान में पहले अनलिमिटेड एयरटेल टू एयरटेल कॉलिंग की सुविधा ग्राहकों को मिलती थी। लेकिन अब कंपनी ने इस पैक में मिलने वाली कॉलिंग सुविधा को अपडेट कर दिया है। जिसके बाद से ग्राहक अनलिमिटेड लोकल व STD कॉल किसी भी नेटवर्क पर कर सकेंगे। वहीं, इस पैक में पहले की तरह 1GB 3G/4G डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलते रहेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement