Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI लाया धमाकेदार दिवाली ऑफर: जीत सकते हैं 1 लाख रुपए, हर खरीदारी पर मिलेगा कैशबैक-डिस्काउंट

SBI लाया धमाकेदार दिवाली ऑफर: जीत सकते हैं 1 लाख रुपए, हर खरीदारी पर मिलेगा कैशबैक-डिस्काउंट

एसबीआई अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रत्येक खरीद पर कई तरह के ऑफर दे रहा है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर ऑफर में प्रत्येक खरीदारी पर कैशबैक और डिस्काउंट का लाभ 30 अक्टूबर 2019 तक उठा सकते हैं।

Written by: India TV Business Desk
Updated : October 07, 2019 8:43 IST
state bank of india

state bank of india

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने ग्राहकों के लिए त्योहारी सीजन में धमाकेदार दिवाली ऑफर लेकर आया है। दरअसल, एसबीआई अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रत्येक खरीद पर कई तरह के ऑफर दे रहा है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर ऑफर में प्रत्येक खरीदारी पर कैशबैक और डिस्काउंट का लाभ 30 अक्टूबर 2019 तक उठा सकते हैं। 

एसबीआई इस ऑफर के तहत कई ब्रांड के साथ शानदार डील का ऑफर दे रहा है। अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करेंगे तो आप कई गिफ्ट भी जीत सकते हैं। एसबीआई ने इस ऑफर को India ka Diwali Offer नाम दिया है। बैंक की ओर से इस ऑफर के तहत कपड़े, डाइनिंग, इलेट्रॉनिक्स, ग्रॉसरी, ज्वेलरी पर शानदार ऑफर मिल रहा है। 

जानिए क्या है ऑफर 

एसबीआई के India ka Diwali Offer में अगर आप सबसे अधिक शॉपिंग करते हैं तो आपको मेकमाईट्रिप का 1 लाख रुपए कीमत का हॉलिडे वाउचर, शाओमी के स्मार्टफोन, स्मार्ट डिवाइसेस समेत कई गिफ्ट मिल सकते हैं। यह ऑफर ईएमआई ट्रांजैक्शन पर भी वैलिड है, इसमें ध्यान रखें कि ऑफर किसी के साथ क्लब नहीं किए जा सकेंगे। 

हर घंटे ईनाम जीतने का मौका

एसबीआई ने इंडिया का दिवाली ऑफर में मेगा प्राइज, वीकली प्राइज, डेली प्राइज और आवरली प्राइज भी रखा है। हर घंटे 50 लोगों को प्यूमा की तरफ से 1000 रुपए का गिफ्ट वाउचर मिलेगा। आवरली प्राइज में आप प्यूमा की तरफ से 1000 रुपए मूल्य के गिप्ट वाउचर जीत सकते हैं। डेली प्राइज में रोजाना 10 लोगों को करीब 7000 रुपए के वायरलेस हेडफोन जीत सकते हैं। वहीं वीकली प्राइज में हर हफ्ते 20 लोग 17,499 रुपए कीमत वाला एमआई A3 स्मार्टफोन जीत सकते हैं।

20 फीसदी तक छूट और कैशबैक

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आप कपड़े, डायनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रोसेरी, ज्वेलरी, लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स और ट्रैवल में बेहतरीन इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक ले सकते हैं। इंडिया का दिवाली ऑफर में शॉपिंग पर 20 फीसदी तक की छूट मिल रही है। वहीं 6,000 रुपए तक कैशबैक भी मिल रहा है। सैमसंग नोट10 की खरीद पर 6000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा क्रोमा से शॉपिंग पर 5 फीसदी कैशबैक, हायर प्रोडक्डट पर 20 फीसदी तक कैशबैक ऑफर है। साथ ही अगर आप स्विगी और ग्रोफर्स से खरीदारी पर 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement