नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शनिवार को कहा कि उसने आवास ऋण पर ब्याज की दर घटा कर 6.70 प्रतिशत कर दी है। बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि 30 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज की दर वार्षिक 6.70 प्रतिशत तथा 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज की दर 6.95 प्रतिशत होगी। बैंक ने इससे ऊपर के कर्ज पर ब्याज दर 7.05 प्रतिशत रखी है।
एसबीआई के प्रबंध निदेशक सीएस सेट्टी ने कहा उनके बैंक के आवास ऋण पर ब्याज कम करने से उपभोक्तओं के लिए कर्ज लेना आसान होगा क्योंकि इससे कर्ज की सामान मासिक किश्त (ईएमआई) घटेगी। बैंक ने कहा है कि महिलाओं के लिए ब्याज पर 0.05 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। इसी तरह योनो एप के जरिये कर्ज का आवेदन करने वालों को 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त रियायत दी जाएगी। बैंक 31 मार्च 2021 तक आवास कर्ज पर 6.70 प्रतिशत की पेशकश कर रहा था। पहली अप्रैल से उसने पुरानी 6.95 प्रतिशत की दर बहाल कर दी थी। आवास ऋण बाजार में एसबीआई का हिस्सा 34 प्रतिशत है और उसने कुल पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवास ऋण दे रखा है।
कोरोना के साथ GST राजस्व संग्रह ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, छुआ अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा
बिजली खपत अप्रैल में पिछले साल से रही 41 प्रतिशत ऊंची
देश में अप्रैल 2021 में बिजली की खपत एक साल पहले की तुलना में 41 प्रतिशत बढ़ कर 119.27 अरब यूनिट रही। बिजली मंत्रालय का यह आंकड़ा औद्योगिक एवं वाणिज्यिक कार्य में अच्छे खासे सुधार का संकेत माना जा रहा है। अप्रैल 2020 में बिजली की खपत कोविड19 की रोक थाक के लिए आवाजाही पर लागू सार्वजनिक प्रतिबंधों के चलते घट कर 2019 के इसी माह के 110,000.11 अरब यूनिट की तुलना में 84.55 अरब यूनिट रह गयी थी।
इस वर्ष अप्रैल में बिजली की सर्वोच्च मांग की आपूर्ति, यानी सबसे अधिक आपूर्ति पहले पखवाड़े में पिछले वर्ष अप्रैल में रिकॉर्ड की गई उच्चतम आपूर्ति 132,000.20 मेगावट से ऊपर रही। अप्रैल 2021 में एक दिन आपूर्ति 182,000.55 मेगावाट तक पहुंच गयी थी। यह पिछले साल अप्रैल की उच्चतम आपूर्ति से करीब 38 प्रतिशत ऊंची है। पिछले साल का यह रिकॉर्ड 132000.73 मेगावट था।
चारों ओर से आ रही बुरी खबरों के बीच आई ये अच्छी खबर....
जनवरी-मार्च तिमाही में मुकेश अंबानी की कंपनी का मुनाफा सुनेंगे तो चौंक जाएंगे आप
Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला...
कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लिया ये फैसला...