Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. जल्द ही EPFO के एप से निकाल सकेंगे PF और पेंशन का पैसा, नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

जल्द ही EPFO के एप से निकाल सकेंगे PF और पेंशन का पैसा, नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

ईपीएफओ पेंशनधारकों को की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाने और ज्यादातर सेवाओं को ऑनलाइन करने की दिशा काम कर रहा है। एप से निकाल सकेंगे पेंशन का पैसा।

Dharmender Chaudhary
Published on: September 26, 2016 16:32 IST
#App: जल्द ही EPFO के एप से निकाल सकेंगे PF और पेंशन का पैसा, नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर- India TV Paisa
#App: जल्द ही EPFO के एप से निकाल सकेंगे PF और पेंशन का पैसा, नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

नई दिल्ली। आने वाले दिनों में आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से पेंशन का पैसा निकाल सकेंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पेंशनधारकों को की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाने और ज्यादातर सेवाओं को ऑनलाइन करने की दिशा काम कर रहा है। एप लॉन्च के बाद आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं हीं काटने पड़ेंगे।

सेंट्रल प्रविडेंट फंड कमिश्नर वी. पी. जॉय ने कहा, ‘हम पेंशनरों के लिए एक ऐप बना रहे हैं जिसके जरिए पेंशन निकाली जा सकेगी। जॉय के मुताबिक एप अगले साल तक यह तैयार हो जाएगा। ‘पेंशनरों के लिए ऐप आने से कागजी कार्रवाई में कमी आएगी और आवेदन की प्रक्रिया में भी कम समय लगेगा। इसमें आधार के इस्तेमाल से इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर (ई-केवाइसी) के जरिए वेरिफिकेशन होगा।

पेंशनधारकों को पैसा निकालने में होगी आसानी

  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपनी तकनीक को भी उन्नत करने का भरपूर प्रयास कर रहा है।
  • सब्सक्राइबर्स ईपीएफओ अधिकारियों के आमने-सामने हुए बिना सर्विस का उपयोग कर सकें।
  • आसान पेमेंट के लिए बैंकों के साथ तालमेल भी की जा रही है।
  • देशभर के अपने 123 दफ्तरों के डेटा इसके दिल्ली दफ्तर के सेंट्रल सर्वर में डाले जा रहे हैं।
  • जॉय ने बताया, हमने एक ऑफिस से डेटा मूव कर लिया है और यहां (सेंट्रल सर्वर में) सभी डेटा लाने की पूरी प्रक्रिया जल्द हो जाएगी।
  • सेंटर फॉर डिवेलपमेंट ऑफ ऐडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडीएसी) को ईपीएफओ की तकनीक सुधारने का जिम्मा मिला है।

तस्वीरों में जानिए कैसे पता करें अपना PF बैलेंस

PF account gallery

indiatvpaisapfac (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (6)IndiaTV Paisa

जॉय ने बताया कि संगठन के कुल 3.84 करोड़ सब्सक्राइबर्स में से कुल 1.4 करोड़ के अकाउंट्स आधार से जोड़े जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सीडीएसी विभिन्न ऐप बनाने में भी ईपीएफओ की मदद करेगा।

क्या करता है ईपीएफओ

  • ईपीएफओ संगठित क्षेत्र में काम करनेवालों की पेंशन और इंश्योरेंस स्कीम्स मैनेज करता है।
  • क्लायंट्स और ट्रांजैक्शन्स के लिहाज से दुनिया के बड़े पेंशन फंड्स में एक है।
  • यह तकनीक में सुधार के अलावा सब्सक्राइबरों की संख्या बढ़ाने के लिए कुछ नई योजनाएं पेश करने पर विचार कर रहा है।
  • इस प्रयास से वह बदलते वित्तीय परिवेश में खुद को प्रासंगिक भी बनाए रह सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement