Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. स्नैपडील के 'अनबॉक्स कैशफ्री सेल' का आज आखिरी दिन, मिल रहा है 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट

स्नैपडील के 'अनबॉक्स कैशफ्री सेल' का आज आखिरी दिन, मिल रहा है 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट

स्नैपडील के 'अनबॉक्स कैशफ्री सेल' का आज आखिरी दिन है। कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए सोमवार को दो दिन की सेल शुरू की थी जो आज खत्म हो रहा है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: December 06, 2016 13:46 IST
Last Chance: स्नैपडील के ‘अनबॉक्स कैशफ्री सेल’ का आज आखिरी दिन, मिल रहा है 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट- India TV Paisa
Last Chance: स्नैपडील के ‘अनबॉक्स कैशफ्री सेल’ का आज आखिरी दिन, मिल रहा है 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के ‘अनबॉक्स कैशफ्री सेल’ का आज आखिरी दिन है। कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए सोमवार को दो दिन की सेल शुरू की थी जो आज खत्म हो रहा है। इसके तहत टीवी, मोबाइल फोन से लेकर किचन के सामान पर 70 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है।

नोटबंदी के बाद कैशफ्री सेल   

  • नोटबंदी के बाद देश नकदी संकट से जूझ रहा है। इसी को देखते हुए स्नैपडील कैशफ्री सेल लेकर आई है।
  • आपके पास एसबीआई का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।

तस्वीरों में देखिए Xiaomi एमआई5 स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 5

mi-5 IndiaTV Paisa

mi-five-2  Xiaomi Mi 5

mi-five-1  Xiaomi Mi 5

mi-five-4  Xiaomi Mi 5

mi-five-5  Xiaomi Mi 5

ऐसे उठा सकते हैं ऑफर का फायदा

  • स्नैपडील की वेबसाइट के मुताबिक, एसबीआई कार्ड से मिल रही छूट स्नैपडील मोबाइल ऐप।
  • और इसकी डेस्कटॉप वेबसाइट https://www.snapdeal.com, दोनों, के जरिए की गई शॉपिंग पर ली जा सकती है।
  • एसबीआई कार्ड के जरिए ये छूट लेने के लिए आपको कम से कम 4 हजार रुपए की शॉपिंग करनी होगी और मैक्सिमम डिस्काउंट प्रति कार्ड पर 1 हजार रुपए है।

इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

इस अनबॉक्स कैश फ्री सेल में आप स्मार्टफोन्स से लेकर घर के काम की चीजें खरीद सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कि टीवी, मोबाइल फोन, घर की साज सजावट का सामान और फर्नीचर, कपड़ों, किचन व यूटिलिटी का अन्य सामान भी आप इस ऑफर के तहत ले सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement