नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज और इंटरनेट बैंकिंग के बढ़ते चलन के बीच मोबाइल वॉलेट ने भी बहुत तेजी से अपनी जगह बना ली है। हैवी डिस्काउंट, पेमेंट में आसानी, कैश बैक जैसे ऑफर्स के चलते मोबाइल वॉलेट का ट्रांजेक्शन भी तेजी से बढ़ रहा है। आज मोबाइल या डीटीएच रीचार्ज से लेकर ट्रेन की टिकट, टैक्सी के सफर, किराने का सामान, अॉनलाइन प्रोडक्ट खरीदने से लेकर पेट्रोप पंप पर भी मोबाइल वॉलेट से पेमेंट की सुविधा मिल रही है। वॉलेट के बढ़ते प्रचलन के चलते निजी स्टार्टअप कंपनियों से लेकर सरकारी और निजी बैंक भी मोबाइल वॉलेट की सुविधा दे रहे हैं। लेकिन मोबाइल वॉलेट के इस्तेमाल के दौरान भी आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बताने जा रही है ऐसे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप मोबाइल पेमेंट के अनुभव को और बेहतर व सुरक्षित बना सकते है।
यह भी पढ़ें- Express Charging: 15 मिनट में हो जाएगी पूरी बैटरी चार्ज, ओप्पो ने MWC 2016 में पेश किए दो शानदार गैजेट्स
1. वॉलेट प्रोवाइडर का समझदारी से चयन करें
बाजार में कई पेमेंट एप्स और मोबाइल वॉलेट्स मौजूद हैं। ऐसे का चयन करें जो आपकी जरूरतों को पूरा करें और साथ ही जो आपके डिवाइस के साथ कंपैटिबल हो। अगर आप कैब सेवा का ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं तो उस वॉलेट का इस्तेमाल करें जो आपकी एप को सहयोग करें
2. अपने डिवाइस को सुरक्षित करें
एप्स के जरिए मोबाइल पेमेंट आसान हो गई है। ऐसे में कोई भी आपके फोन को हैक कर के आपके फाइनेंशियल गेन तक पहुंच बना सकता है। इससे बचने के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का उपयोग करें। अपने मोबाइल को कभी भी कहीं भी रखकर न छोड़ें। समय समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें- इन ऐप्स के इस्तेमाल से फ्री में यूज कर सकेंगे इंटरनेट, नहीं करना होगा मोबाइल डेटा के लिए रीचार्ज
3. सिंगल क्लिक पेमेंट के लिए डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करें
सब लोगों के साथ एक ही समस्या होती है कि डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल कहां पर करें। लेकिन इनका इस्तेमाल आपके रोजमर्रा की सुविधों के लिए जैसे कि कैब को बुक करना या रिचार्ज के लिए किया जाता है। हमेशा ध्यान रखें कि आप ज्यादा खर्च न करें।
4. लिंक करने से पहले एप का चयन ध्यान से करें
अधिकांश लोग इस बात का चुनाव नहीं कर पाते कि कौन सी एप वॉलेट से लिंक की जा सकती है। ऐसे में मोबाइल वॉलेट एप्स को ट्रस्टिड एप्स के साथ ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए एप के डाउनलोड की संख्या और रिव्यूज जरूर पढ़ें।
5. फ्रॉड के जोखिम को कम करें
फ्रॉड से बचने के लिए डिजिटल वॉलेट के इस्तेमाल को कम न करें। डिजिटल वॉलेट के जरिए आप एक निश्चित राशि ही डालते है और खर्च करते हैं। इसका एक फायदा यह है कि आप तय सीमा से ज्यादा खर्च नहीं करते है। मसलन, मोबाइल वॉलेट छोटे मोटे खर्चों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है।
6. वॉलेट के वीकली खर्च को ट्रैक करें
मोबाइल शॉपिंग लत लगाने वाली चीज है क्योंकि इसके जरिए बड़ी आसानी से खर्चे किए जा सकत हैं। ऐसे में सुनिश्चित करें कि आप अपना वॉलेट मनी कहां खर्च कर रहे हैं। हफ्ते दर हफ्ते की ट्रैकिंग भी पर्याप्त है।