नई दिल्ली। डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करना अब सस्ता होने जा रहा है, भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि देशभर में डेबिट कार्ड से खरीदारी के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए वह MDR की दरों में बदलाव करेगा। आज शाम तक MDR की घटी हुई दरों के बारे मे जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। MDR यानि प्वाइंट ऑफ सेल मशीन के इस्तेमाल के लिए दुकानदार से बैंक जो चार्ज वसूलता है उसे मर्चेंट डिस्काउंट रेट कहा जाता है।
फिलहाल देश में 2000 रुपए तक की ट्रांजेक्शन पर MDR की दर 0.75 प्रतिशत है और 2000 रुपए से ऊपर की ट्रांजेक्शन पर यह दर बढ़कर 1 फीसदी हो जाती है। रिजर्व बैंक इन दरों में कटौती कर सकता है या कैप लगा सकता है।
रिजर्व बैंक ने कहा है कि देश मे प्वाइंट ऑफ सेल (POS) मशीनों की बिक्री बढ़ने से इनके इस्तेमाल में इजाफा हुआ है जिस वजह से लोग सामान खरीदने के लिए अपने डेबिट कार्ड के जरिए ज्यादा से ज्यादा पेमेंट कर रहे हैं। ऐसे में RBI अब MDR दरों को घटाने पर विचार कर रहा है।