Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. डेबिट कार्ड से शॉपिंग करना होने जा रहा है सस्ता, RBI घटाएगा MDR की दरें

डेबिट कार्ड से शॉपिंग करना होने जा रहा है सस्ता, RBI घटाएगा MDR की दरें

फिलहाल देश में 2000 रुपए तक की ट्रांजेक्शन पर MDR की दर 0.75 प्रतिशत है और 2000 रुपए से ऊपर की ट्रांजेक्शन पर यह दर बढ़कर 1 फीसदी हो जाती है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : December 06, 2017 15:38 IST
RBI to Cut MDR
Photo:PTI RBI to Cut MDR

नई दिल्ली। डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करना अब सस्ता होने जा रहा है, भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि देशभर में डेबिट कार्ड से खरीदारी के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए वह MDR की दरों में बदलाव करेगा। आज शाम तक MDR की घटी हुई दरों के बारे मे जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। MDR यानि प्वाइंट ऑफ सेल मशीन के इस्तेमाल के लिए दुकानदार से बैंक जो चार्ज वसूलता है उसे मर्चेंट डिस्काउंट रेट कहा जाता है।

फिलहाल देश में 2000 रुपए तक की ट्रांजेक्शन पर MDR की दर 0.75 प्रतिशत है और 2000 रुपए से ऊपर की ट्रांजेक्शन पर यह दर बढ़कर 1 फीसदी हो जाती है। रिजर्व बैंक इन दरों में कटौती कर सकता है या कैप लगा सकता है।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि देश मे प्वाइंट ऑफ सेल (POS) मशीनों की बिक्री बढ़ने से इनके इस्तेमाल में इजाफा हुआ है जिस वजह से लोग सामान खरीदने के लिए अपने डेबिट कार्ड के जरिए ज्यादा से ज्यादा पेमेंट कर रहे हैं। ऐसे में RBI अब MDR दरों को घटाने पर विचार कर रहा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement