नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा ब्याज दरें घटा कर दी है। SBI ने बेस रेट आधारित ब्याज दरों में 1 जनवरी 2018 से 0.30 फीसदी की कटौती कर दी है। इसके अलावा बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट यानी BPLR आधारित कर्ज की ब्याज दरों में भी कटौती की है। इस कटौती के बाद SBI का होम और कार लोन सस्ता हो जाएगा।
इतनी घटी हैं ब्याज दरें
आपको बता दें कि BPLR के आधार पर लोन लेने वालों की ईएमआई की रकम अब घट जाएगी। SBI ने BPLR 13.70 फीसदी से घटा कर 13.40 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा बैंक ने बेस रेट में भी 0.30 फीसदी की कटौती की है। अब SBI का बेस रेट 8.65 फीसदी हो गया है जो 31 दिसंबर 2017 तक 8.95 फीसदी था। हालांकि, बैंक ने MCLR में कोई बदलाव नहीं किया है।
क्या होगा असर?
BPLR के आधार पर लोन लेने वालों की ईएमआई का बोझ घटेगा। आम तौर पर कुछ साल पहले तक होम लोन इसी के आधार पर मिला करता था। SBI होम और कार लोन भी बेस रेट के आधार पर देता है। बेस रेट घटने से लोगों को ईएमआई में बचत होगी।