नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अगले एक महीने के दौरान सैकड़ों गिरवी संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है, ये संपत्तियां उन कर्जदारों की है जो अपना कर्ज चुकाने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। अब बैंक अपना पैसा वसूल करने के लिए इन संपत्तियों की नीलामी कर रहा है। खास बात ये है कि नीलामी की इस प्रक्रिया की शुरुआत दिसंबर के अंत से हो रही है। अगर आप भी प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यहां नजर डाल सकते हैं संभव है कि आपको सस्ती कीमतों पर अच्छी प्रॉपर्टी मिल जाए।
क्या है नीलामी की समयसीमा
- इंडियन बैंक एसोसिएशन के इंडियन बैंक ऑक्शंस मौर्टगेज्ड प्रॉपर्टीज इंफॉर्मेशन पोर्टल के मुताबिक अगले 7 दिन में एक हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी की नीलामी होनी है। इसमें 758 आवासीय, 251 कमर्शियल और 98 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी शामिल है।
- एसबीआई के मुताबिक एक हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी की नीलामी के लिए ई-ऑक्शन की तारीख 30 दिसंबर 2020 रखी गई है।
- वहीं अगले एक महीने में 3056 आवासीय, 854 कमर्शियल और 411 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी।
कहां से लें प्रॉपर्टी की जानकारी
एसबीआई की वेबसाइट में प्रॉपर्टी, रजिस्ट्रेशन एवं हेल्पलाइन से जुड़ी जानकारियां और अहम लिंक दिए हुए हैं। बैंक के मुताबिक ऑक्शन के लिए विज्ञापन सभी बड़े न्यूज पेपर में दिए जाते हैं। बैंक की शाखाओं पर भी प्रॉपर्टी की जानकारी दी जाती है। नीलामी से जुड़े सवालों के जवाब के लिए बैंक का कर्मचारी शाखा पर उपलब्ध रहता है आप प्रॉपर्टी की जानकारी, हिस्सा लेने की तरीकों आदि से जुड़े सभी सवालों के जवाब उनसे ले सकते हैं।
कैसे तलाशें प्रॉपर्टी और बोली से जुड़े अहम लिंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- सबसे ऊपर दिए गए ‘न्यूज में एसबीआई’ पर क्लिक करें
- इसके बाद नए पेज पर ‘नीलामी सूचनाएं’ पर क्लिक करें
- नए पेज पर नीचे दिए गए ‘मेगा ई-नीलामी’ के ‘अधिक जानकारी’ पर क्लिक करें
- यहां पर आपको सभी अहम लिंक मिल जाएंगे
- इन लिंक के जरिए प्रॉपर्टी और बोली लगाने के बारे में और जानकारी मिल जाएगी।
कैसे ले सकते हैं नीलामी में हिस्सा
- नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी आदि की जरूरत होगी। केवाईसी डॉक्युमेंट्स बैंक की संबंधित शाखा में जमा कराने होंगे।
- संपत्ति के लिए EMD –(Earnest Money Deposit)
- वैध डिजिटल हस्ताक्षर
- लॉगिन आईडी और पासवर्ड- दस्तावेज जमा करने पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेंगे इससे वो ई-ऑक्शन के दौरान बोली लगा सकता है।
- आप इस प्रक्रिया की जानकारी सीधे बैंक की शाखा से भी पा सकते हैं।