Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन के लिए SMS से OTP मंगाने की नहीं होगी जरूरत, SBI ने लॉन्‍च किया एप

ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन के लिए SMS से OTP मंगाने की नहीं होगी जरूरत, SBI ने लॉन्‍च किया एप

ऑनलाइन पर्चेजिंग या किसी भी प्रकार के मनी ट्रांजेक्‍शन के लिए OTP (वन टाइम पासवर्ड) को जरूरी कर दिया है।

Surbhi Jain
Updated : November 29, 2015 11:49 IST
ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन के लिए SMS से OTP मंगाने की नहीं होगी जरूरत, SBI ने लॉन्‍च किया एप
ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन के लिए SMS से OTP मंगाने की नहीं होगी जरूरत, SBI ने लॉन्‍च किया एप

नई दिल्‍ली। ऑनलाइन पर्चेजिंग या किसी भी प्रकार के मनी ट्रांजेक्‍शन के लिए OTP (वन टाइम पासवर्ड) को जरूरी कर दिया है। लेकिन अक्‍सर मोबाइल नेटवर्क में कंजेशन के चलते आपको समय से ओटीपी नहीं मिल पाता। बिना ओटीपी के आपका ट्रांजेक्‍शन अटक जाता है। लेकिन अब ओटीपी के एसएमएस के इंतजार और देरी के लिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। एसबीआई ने इसके लिए नई एप लॉन्‍च की है। स्‍टेट बैंक कस्‍टमर्स अब एप के माध्‍यम से ओटीपी हासिल कर सकते हैं। आईए इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बता रही है कि किस तरह मोबाइल एप के माध्‍यम से आप ओटीपी मंगा कर उसे ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन के लिए यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अपैरल और स्‍मार्टफोन के बाद भारत में आएगा वियरएबल का बूम, कंपनियों ने शुरू की तैयारी

गूगल प्‍लेस स्‍टोर और एपल iTunes से कर सकते हैं फ्री डाउनलोड

गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाकर सच कॉलम में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ओटीपी टाइप करने पर आपको स्टेट बैंक सिक्योर OTP एप मिलेगी। इसे डाउनलोड कर लें। यह स्‍टेट बैंक की OTP जेनरेशन एप है। जिससे आपके ट्रांजेक्शन को स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग और स्टेट बैंक एनीवेयर एप के जरिए वैरिफाई किया जाता है। इसके अलावा यह एप एपल यूजर्स के लिए iTunes पर उपलब्ध है।

SBI gallery

Untitled-1 (1)IndiaTV Paisa

Untitled-2IndiaTV Paisa

Untitled-3IndiaTV Paisa

Untitled-4IndiaTV Paisa

Untitled-5IndiaTV Paisa

Untitled-6IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- विलफुल डिफॉल्‍टर्स से निपटने के लिए बैंकों के पास हैं पूरे अधिकार, जेटली ने की NPA की समीक्षा

ऑफलाइन भी जेनरेट कर सकते हैं ओटीपी

इस एप को शुरू करने के लिए आपको इसमें एसबीआई नेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा। आप दो मोड में OTP को जनरेट कर सकते हैं पहला ऑनलाइन OTP, जिसमें OTP को जनरेट करने के लिए इंटरनेट (सिम या फिर वाई फाई) की जरूरत होती है। वहीं इसका दूसरा मोड ऑफलाइन OTP है। ऑफलाइन सिस्‍टम में OTP को जनरेट करने के लिए सिम, वाई-फाई या फिर मोबाइल नेटवर्क की जरूरत नहीं होती। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने आईएनबी क्रिडैंशियल्स से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement