Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI और ICICI सहित इन बैंकों के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब बिना डेबिट कार्ड ATM से निकलेंगे पैसे

SBI और ICICI सहित इन बैंकों के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब बिना डेबिट कार्ड ATM से निकलेंगे पैसे

बैंकिंग सेवाओं के लगातार आधुनिक होने के क्रम में अब आपको बिना संपर्क किए एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 06, 2021 12:34 IST
SBI और ICICI सहित इन बैंकों...- India TV Paisa

SBI और ICICI सहित इन बैंकों के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब बिना डेबिट कार्ड ATM से निकलेंगे पैसे

कोरोना संकट के बीच हम सभी संपर्क रहित लेनदेन को तरजीह दे रहे हैं। आज लगभग सभी बैंक यूपीआई (UPI) के जरिए क्यू आर कोड की मदद से या फिर सीधे मोबाइल नंबर के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दे रही हैं। लेकिन इसे बाद भी देश में कैश की जरूरत खत्म नहीं हुई है। हम सभी को हर महीने एटीएम पर जाकर कैश निकालने की जरूरत पड़ती ही है। लेकिन बैंकिंग सेवाओं के लगातार आधुनिक होने के क्रम में अब आपको बिना संपर्क किए एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। 

आज देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) हो या फिर बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), वहीं निजी क्षेत्र के ICICI बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक भी अपने कस्टर को टच लैस एटीएम की सुविधाएं दे रहे हैं। अब आप बिना डेबिट कार्ड के भी कुछ चुनिंदा एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 

कोरोना संकट के दौर में देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टच लैस पेमेंट की सुविधा प्रदान कर रहा है। इस सुविधा के लिए सबसे पहले आपको SBI का योनो एप डाउनलोड करना होगा। वहां लाॅगइन करने के बाद योनो कैश पर क्लिक करें। उसके बाद एटीएम सेक्शन पर जाकर कैश सलेक्ट करें, और अपना अमाउंट भरें। इसके बाद एसबीआई आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर भेजेगा। इसके बाद अकाउंट होल्डर ट्रांजैक्शन नंबर और सेट किए हुए पिन की मदद से पैसा निकाल पाएंगे। ट्रांजैक्शन नंबर सिर्फ चार घंटों के लिए ही एक्टिव रहता है। 

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

ICICI बैंक 

टचलैस पेमेंट के लिए देश में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक ICICI भी खास सुविधा प्रदान कर रहा है। इसके लिए बैंक अपने iMobile एप पर यह सुविधा दे रहा है। इसके लिए आपको iMobile लाॅगइन करना होगा। यहां आपको कैश विथड्रॉल एट ICICI बैंक एटीएम ऑप्शन पर जाना होगा। अपना अमाउंट भरें, इसके बाद अकाउंट नंबर सिलेक्ट करें और फिर 4 अंकों पिन जनरेट करके सब्मिट करें। यह पिन कुछ ही देर के लिए रहेगा। यह करते ही आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। अब आप आईसीआईसीआई बैंक एटीएम में कार्ड लैस विथड्रॉल विकल्प पर जाएं। अपना मोबाइल नंबर सिलेक्ट लिखें, बाद में अपना टेम्परेरी पिन रजिस्टर करें। अमाउंट लिखकर आप पैसा निकाल लें। 

सिटी यूनियन बैंक

निजी क्षेत्र के सिटी यूनियन बैंक द्वारा दी जा रही सुविधा अन्य बैंकों से बिलकुल अलग है। यहां आप सिर्फ क्यूआर कोड को स्कैन कर पैसे निकाल सकते हैं। इस खास सुविधा वाले एटीएम इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक ने एनसीआर कॉरपोरेशन से हाथ मिलाया है। बैंक ने अभी तक 1500 से ज्यादा एटीएम को इस सुविधा के साथ अपग्रेड कर दिया है। सबसे पहले स्मार्टफोन पर कोई भीम, पेटीएम, गूगल पे,फोन पे, अमेजन जैसी कोई भी यूपीआई एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। एटीएम पर जाकर आपको इनमें से कोई भी एप खोलनी होगी। इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर मौजूद QR code को स्कैन करना होगा। अब अमाउंट फोन पर डालें। अब Proceed के बटन पर क्लिक करके कंफर्म करें। अब अपना 4 या 6 अंकों वाला यूपीआई पिन नंबर एंटर करें। इसके आपको कैश एटीएम से मिल जाएगा।

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

बैंक ऑफ बड़ौदा 

सरकारी क्षेत्र के अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक भी बिना एटीएम कार्ड का प्रयोग कर पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको BOB M-Connect मोबाइल एप पर कार्डलेस ट्रांजैक्शन के लिए ओटीपी जनरेट करना होगा। BOB मोबाइल बैंकिंग पर प्रीमियम सर्विस पर टैप करें। इसके बाद कैश ऑन मोबाइल एप पर क्लिक करें। इसके बाद अकाउंट नंबर और अमाउंट सब्मिट करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल एप पर ओटीपी आएगा। यह सिर्फ 15 मिनट के लिए ही वैलिड रहेगा। 

 

कोटक महिन्द्रा बैंक 

कोटक महिन्द्रा बैंक के कस्टमर को मोबाइल एप या नेट बैंकिग के जरिए लाॅगइन करना होगा। इसके बाद बैंक के एटीएम में कार्ड लैस विथड्रॉलऑप्शन पर क्लिक जाएं। इसके बाद लाभार्थी सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद पैसा निकाल पाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement