Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट, पाना चाहते हैं ये लाभ तो तुरंत करें अपने खाते को Aadhaar से लिंक

SBI ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट, पाना चाहते हैं ये लाभ तो तुरंत करें अपने खाते को Aadhaar से लिंक

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक बैंक खाते को आधार नंबर के साथ लिंक करना आवश्यक नहीं है, लेकिन यदि आप सरकारी सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तब ऐसा करना अनिवार्य होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 18, 2021 12:37 IST
sbi consumers alert  link your aadhaar card to SBI account to get benefits see details
Photo:INDIA TV

sbi consumers alert  link your aadhaar card to SBI account to get benefits see details

नई दिल्‍ली। क्‍या आप सरकारी सब्सिडी के डायरेक्‍ट बेनेफ‍िट ट्रांसफर (DBT) को अपने एसबीआई बचत खाते (SBI savings account) में सीधे प्राप्‍त करना चाहते हैं? तब इसके लिए आपको अपने एसबीआई खाते को अपने आधार कार्ड (Aadhaar card) के साथ अनिवार्य रूप से लिंक कराना होगा। भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से दी है।

एसबीआई ने अपने ट्वीट में कहा है कि हम अपने ग्राहकों को यह बताना चाहते हैं कि जो लोग भारत सरकार से प्राप्‍त होने वाले लाभ या सब्सिडी को प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण के माध्‍यम से हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए बचत खाते को आधार के साथ लिंक करना अनिवार्य है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक बैंक खाते को आधार नंबर के साथ लिंक करना आवश्‍यक नहीं है, लेकिन यदि आप सरकारी सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तब ऐसा करना अनिवार्य होगा।

एसबीआई खाता धारक विभिन्‍न विकल्‍पों के माध्‍यम से अपने बैंक खाते को आधार के साथ लिंक कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल का समझिए पूरा गणित, राहत के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये कदम

SBI इंटरनेट बैंकिंग

  • एसबीआई की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाएं
  • "My Accounts" में जाकर "Link your Aadhaar number" पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर, खाता नंबर सिलेक्‍ट करें, आधार नंबर डालें और सब्मिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर के अंतिम दो अंक दिखाई देंगे।
  • बैंक खाता और आधार सीडिंग का स्‍टेट्स आपको रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये ही पता चलेगा।

SBI ATMs

  • एसबीआई के नजदीकी एटीएम में जाएं।
  • अपने एटीएम कम डेबिट कार्ड को स्‍वाइप करें और पिन को एंटर करें
  • 'Service – Registrations' को सिलेक्‍ट करें
  • इस मेनू में, आधार रजिस्‍ट्रेशन को सिलेक्‍ट करें
  • अब आपको अपना एकाउंट टाइप चुनना होगा इसके बाद आपसे अपना आधार नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा  
  • सीडिंग के संबंध में आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्‍त होगा।  

SBI Anywhere App

  • SBI Anywhere App पर लॉगइन करें
  • Requests पर क्लिक करें
  • अब Aadhaar पर क्लिक करें
  • Aadhaar Linking  पर क्लिक करें
  • ड्रॉप-डाउन लिस्‍ट में से अपना सीआईएफ चुनें
  • अपना आधार नंबर एंटर करें
  • T&C को सिलेक्‍ट करें और सब्मिट करें
  • सीडिंग स्‍टेट्स की जानकारी के लिए आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्‍त होगा।

SBI ब्रांच

  • अपनी नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाएं।
  • आधार नंबर या ई-आधार की एक फोटोकॉपी साथ रखें।
  • एक आवेदन पत्र भरें
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ इसे संबंधित अधिकारी को दें।
  • आवश्‍यक सत्‍यापन के बाद ब्रांच द्वारा खाता और आधार को लिंक कर दिया जाएगा।
  • सीडिंग स्‍टेट्स की जानकारी आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये हासिल होगी।  

आपके बैंक खाते से आधार लिंक हुआ या नहीं ऐसे करें चेक

  • www.uidai.gov.in पर जाएं
  • 'My Aadhaar' में जाकर 'Check Aadhaar/Bank Account Linking Status' पर क्लिक करें।
  • अब यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी एंटर करें।
  • सिक्‍यूरिटी कोड एंटर करें और 'Send OTP' पर क्लिक करें
  • अब आपको आधार लिंक्‍ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी हासिल होगा।
  • ओटीपी एंटर करें और Login पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: Petrol 36.04 रुपये प्रति लीटर और Diesel 36.45 रुपये लीटर मिलेगा...!

यह भी पढ़ें: Hero 48,500 रुपये से कम में दे रही है HF Deluxe बाइक, जो एक बार पेट्रोल भरवाने पर चलेगी 600 किलोमीटर

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vi के Best Plan, महीने भर मिलेगा ज्‍यादा डेटा और फ्री कॉलिंग का मजा

यह भी पढ़ें: अब फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा फ्री अनलिमिटेड हाई स्‍पीड डाटा, ये कंपनी लेकर आई शानदार ऑफर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement