Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI ने की बड़ी घोषणा, होम लोन रेट में की कटौती और प्रोसेसिंग फीस को किया खत्‍म

SBI ने की बड़ी घोषणा, होम लोन रेट में की कटौती और प्रोसेसिंग फीस को किया खत्‍म

बैंक ने कहा कि महिला ग्राहकों को इस नई ब्याज दर में अतिरिक्त 0.5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 08, 2021 14:43 IST
SBI announces up to 30 bps concession on home loans rates- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

SBI announces up to 30 bps concession on home loans rates

नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (State Bank of India) ने शुक्रवार को होम लोन पर ब्‍याज दरों में 0.30 प्रतिशत तक की कटौती करने के साथ ही प्रोसेसिंग फीस में 100 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। बैंक ने अपने एक बयान में कहा कि नए होम लोन की ब्‍याज दर सिबिल स्‍कोर से लिंक्‍ड होगी। बैंक ने कहा कि 30 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए ब्‍याज दर 6.80 प्रतिशत से शुरू होगी। 30 लाख रुपये से अधिक के होम लोन के लिए ब्‍याज दर 6.95 प्रतिशत से शुरू होगी।

बैंक ने कहा कि महिला ग्राहकों को इस नई ब्‍याज दर में अतिरिक्‍त 0.5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बयान में कहा गया है कि घर खरीदारों को एक आकर्षक छूट उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम लोन पर 30 आधार अंकों तक की छूट देने और प्रोसिंसग शुल्‍क शतप्रतिशत खत्‍म करने की घोषणा की है।

बैंक ने कहा कि आठ मेट्रो शहरों में 5 करोड़ रुपये तक के होम लोन पर भी 30 आधार अंकों तक की छूट ग्राहकों को उपलब्‍ध कराई जाएगी। बैंक ने कहा कि उपभोक्‍ता अपने घर बैठे योनो एप के माध्‍यम से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और ऐसा करने पर उन्‍हें अतिरिक्‍त 0.5 प्रतिशत तक की छूट ब्‍याज दर में मिलेगी।

एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्‍टर (रिटेल एंड डिजिटल बैंकिंग) सीएस शेट्टी ने कहा कि हमें संभावित घर खरीदारों के लिए होम लोन की ब्‍याज दर में छूट की अवधि आगे बढ़ाने पर खुशी हो रही है और अब यह सुविधा मार्च, 2021 तक उपलब्‍ध रहेगी। उन्‍होंने कहा कि बैंक के मौजूदा होम लोन ग्राहक भी योनो एप के माध्‍यम से पेपरलेस प्री-एप्रूव्‍ड टॉप-अप होम लोन ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आज से महंगे हुए महिंद्रा के सभी वाहन, M&M ने इतने रुपये तक की बढ़ोतरी

यह भी पढ़ें: Good News: पेट्रोल-डीजल जल्‍द हो सकता है सस्‍ता, सरकार के सामने रखा गया है ये प्रस्‍ताव

यह भी पढ़ें: Tata Motors फ्लैगशिप SUV के तौर पर लेकर आ रही है नई Safari, कल लॉन्‍च हुई Toyota Fortuner को देगी टक्‍कर

यह भी पढ़ें: Price Hike: दिल्‍ली में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम, एक लीटर के लिए देने होंगे अब इतने रुपये

यह भी पढ़ें: 21 यूनिकॉर्न और 29 सूनिकॉर्न का घर है भारत, जानिए इनके बारे में

यह भी पढ़ें:  छोटे निवेश के साथ आपको लखपति बना देगी ये स्‍कीम, मिलते हैं बहुत सारे फायदे

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement