Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. सैमसंग के स्‍मार्टफोन्‍स के फैन्‍स के लिए अच्‍छी खबर, आज अमेजन पर 12 से 2 लगेगी हैप्‍पी आवर्स सेल

सैमसंग के स्‍मार्टफोन्‍स के फैन्‍स के लिए अच्‍छी खबर, आज अमेजन पर 12 से 2 लगेगी हैप्‍पी आवर्स सेल

सैमसंग के स्‍मार्टफोन के चाहने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। आज वे अपना पसंदीदा स्‍मार्टफोन सस्‍ते में खरीद सकते हैं। सैमसंग इंडिया ने amazon.in और अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 12 बजे से 2 बजे तक हैप्‍पी आवर्स सेल आयोजित की है।

Written by: Manish Mishra
Updated : December 12, 2017 11:54 IST
Samsung Smartphones
Samsung Smartphones

नई दिल्‍ली। सैमसंग के स्‍मार्टफोन के चाहने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। आज वे अपना पसंदीदा स्‍मार्टफोन सस्‍ते में खरीद सकते हैं। सैमसंग इंडिया ने amazon.in और अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 12 बजे से 2 बजे तक हैप्‍पी आवर्स सेल आयोजित की है। इस दौरान Samsung Galaxy On5 Pro और Samsung Galaxy On7 Pro पर खास ऑफर दिए जाएंगे। सैमसंग की इस सेल में हिस्सा लेने वाले ग्राहकों को रिलायंस जियो की ओर से 90GB तक 4G डाटा दिया जाएगा। आज दोपहर 12 बजे सैमसंग की यह सेल उन ग्राहकों के लिए शुरू होगी जो भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अमेजन पे से करते हैं। हालांकि, कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्‍शन दोपहर 12.30 पर एक्टिव होगा।

हैप्पी हावर्स सेल के अंतर्गत सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो को 6,990 रुपए में बेचा जाएगा। इसकी एमआरपी 9,190 रुपए है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो को 7,490 रुपए में बेचा जाएगा जिसकी एमआरपी 11,190 रुपए है। गैलेक्सी ऑन सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन पिछले साल जुलाई महीने में भारत में लॉन्च किए गए थे। ये सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 और सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 के अपग्रेडेड वर्जन हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो और ऑन5 प्रो में 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं। दोनों फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं। सैमसंग के इन स्मार्टफोन में 2GB रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट वाले ये फोन VoLTE के साथ 4G LTE कनेक्टिविटी से लैस हैं। सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) रिजोल्यूशन का एचडी डिसप्‍ले दिया गया है। फोन में 1.2GHz क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 306 है। इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.1 और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है।

अब बात सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो की। इस फोन में 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) रिजोल्यूशन का एचडी डिसप्‍ले है। इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड-कोर एक्सीनॉस 3475 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू है। एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 8MP का रियर कैमरा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement