Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अमेजन पर शुरू हुई सैमसंग डेज़ सेल, गैलेक्‍सी ऑन, ए और जे सीरीज पर 4000 रुपए तक की छूट

अमेजन पर शुरू हुई सैमसंग डेज़ सेल, गैलेक्‍सी ऑन, ए और जे सीरीज पर 4000 रुपए तक की छूट

देश की अग्रणी ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर सैमसंग डेज़ सेल की शुरुआत हुई है। जिसमें सैमसंग के स्‍मार्टफोन पर 4000 रुपए तक का भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: April 03, 2018 19:08 IST
Samsung- India TV Paisa

Samsung

नई दिल्‍ली। देश की अग्रणी ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर सैमसंग डेज़ सेल की शुरुआत हुई है। जिसमें सैमसंग के स्‍मार्टफोन पर 4000 रुपए तक का भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है। अमेजन द्वारा वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह सैमसंग डेज़ सेल मंगलवार 3 अप्रैल से शुरू हो गई है। वहीं यह सेल 6 अप्रैल तक जारी रहेगी। इस सेल में सैमसंग की ऑन सीरीज़, जे सीरीज़ और ए सीरीज़ के बजट स्‍मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है।

सेल में मिल रहे स्‍मार्टफोन की बात करें तो सैम संगगैलेक्‍सी ए8 प्‍लस की मौजूदा कीमत 32990 रुपए है जो कि सेल के दौरान 28990 रुपए में मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर गैलेक्‍सी ऑन 7 प्राइम के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 12990 रुपए हो गई है। जबकि यह फोन अब तक 14990 रुपए में उपलब्‍ध था। आपको बता दें कि यह दोनों फोन अमेजन एक्‍सक्‍लूसिव हैं। इसके अलावा अमेजन ऑन 7 प्रो की कीमत 8490 रुपए से घटकर 6990 रुपए हो गई है।

अन्‍य फोन की बात करें तो इस सेलल में सैमसंग ऑन 7 प्राइम के 32 जीबी वेरिएंट की बात करें तो यह फोन 12990 रुपए की बजाए 10990 रुपए में मिल रहा है। वहीं ऑन 5 प्रो 7990 रुपए की बजाए 6490 रुपए में मिल रहा है। इसके साथ ही जे7 मैक्‍स 19115 रुपए की बजाए अब 14900 रुपए में मिल रहा है। सैमसंग के इस बेस्‍ट सेलिंग फोन पर अब कंपनी की ओर से नो कॉस्‍ट ईएमआई का ऑफर भी मिल रहा है।

इस सेल में सस्‍ते बिक रहे दूसरे फोन की बात करें तो यहां पर कंपनी का जे7 प्राइम 2 स्‍मार्टफोन 17990 रुपए की बजाए 13990 रुपए में मिल रहा है। वहीं गैलेक्‍सी जे7 प्रो 20000 रुपए की बजाए 18900 रुपए में बिक रहा है। गैलेक्‍सी जे7 नेक्‍स्‍ट 10990 रुपए से घट कर 9490 रुपए हो गई है। ये तीनों स्‍मार्टफोन नो कॉस्‍ट ईएमआई के साथ आते हैं यानि कि तीनों फोन पर आपको ईएमआई पर ब्‍याज कटवाने की जरूरत नहीं होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement