Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Reliance ने शुरू की Jio की डोर स्‍टेप सर्विस, इन शहरों में घर पर मिलेगा जियो का सिमकार्ड

Reliance ने शुरू की Jio की डोर स्‍टेप सर्विस, इन शहरों में घर पर मिलेगा जियो का सिमकार्ड

Reliance Jio का सिम पाने की जद्दोजहद में लगे लोगों के‍ लिए राहत भरी खबर है। Reliance दिल्‍ली और एनसीआर सहित चुनिंदा शहरों में Jio के सिम की डिलिवरी करेगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Nov 18, 2016 04:31 pm IST, Updated : Nov 18, 2016 04:32 pm IST
Reliance ने शुरू की Jio की होम डिलिवरी सर्विस, इन शहरों में घर पर ही एक्टिवेट हो जाएगा सिम कार्ड- India TV Paisa
Reliance ने शुरू की Jio की होम डिलिवरी सर्विस, इन शहरों में घर पर ही एक्टिवेट हो जाएगा सिम कार्ड

नई दिल्‍ली। Reliance Jio का सिम पाने की जद्दोजहद में लगे लोगों के‍ लिए राहत भरी खबर है। अब Reliance आपके घर पर Jio के सिम की डिलिवरी करेगी। यह सुविधा दिल्‍ली और एनसीआर सहित देश के चुनिंदा शहरों में ही उपलब्‍ध होगी।

टेक मैगजीन बीजीआर के मुताबिक कंपनी ने कहा है कि Reliance Jio के सिम की डोर स्‍टेप डिलिवरी की व्‍यवस्‍था की गई है। होम डिलिवरी के लिए एप्‍लाई करने वाले कस्‍टमर्स के पास अगले कुछ हफ्ते में डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी।

तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

फिलहाल ये सुविधा सभी यूजर्स को नहीं मिलेगी। कंपनी चयनित शहरों के यूजर्स की आईपी के अनुसार उनके पास पॉपअप या फिर मैसेज के माध्‍यम से इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सूचित करेगी।

इन शहरों में मिलेगी डोरस्‍टेप डिलिवरी

इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स (आईबीटी) ​की रिपोर्ट के अनुसार Reliance Jio सिम की होम डिलीवरी सर्विस की सुविधा दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बंगलुरू में उपलब्ध होगी। मुंबई में इस सुविधा को अक्‍टूबर महीने में पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में शुरू किया गया था। इसे 16 नवंबर से दिल्‍ली एवं अन्‍य शहरों में भी शुरू कर दिया गया है।

कैसे मिलेगी ये सुविधा

  • इसके लिए उपभोक्ताओं को रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको होम डिलीवरी सर्विस के बारे में ऑटोमेटिक पॉप-अप नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।
  • हालांकि रिपोर्ट के अनुसार यह नोटिफिकेशन सभी उपभोक्ताओं को प्राप्त नहीं होगा।
  • कंपनी ने तीन शहरों में ही सीमित आईपी एड्रेस के लिए यह सुविधा उपलब्‍ध कराई है।
  • Reliance Jio सिम की होम डिलीवरी के लिए आपको अपना ऑर्डर रजिस्टर करना होगा।
  • Reliance Jio एक्जिक्यूटिव ईकेवाईसी डिवाइस के साथ आपके घर आएगा।
  • आपको 4G स्मार्टफोन में MyJio एप्स को इंस्टॉल और वेलकम ऑफर कोड जनरेट करना होगा।
  • घर आने वाली एक्जिक्यूटिव आपसे आधार कार्ड की जानकारी और फिंगरप्रिंट लेगा।
  • Reliance Jio वेलकम ऑफर कोड सब्मिट करने बाद आपकी सिम 15 मिनट में एक्टिवेट हो जाएगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। My Profit से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement