Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Jio का एक और नया ऑफर, अब ग्राहकों को FREE में मिलेगा 120GB डेटा

Jio का एक और नया ऑफर, अब ग्राहकों को FREE में मिलेगा 120GB डेटा

Jio के 499 प्लान लेने वाले यूजर्स को 12 महीनों के लिए एक साथ 5,988 रुपए का रिचार्ज कराना होगा इसके बाद 120 GB फ्री डेटा मिलेगा।

Ankit Tyagi
Published : March 25, 2017 15:40 IST
Jio का एक और नया ऑफर, अब ग्राहकों को FREE में मिलेगा 120GB डेटा
Jio का एक और नया ऑफर, अब ग्राहकों को FREE में मिलेगा 120GB डेटा

नई दिल्ली। Reliance Jio (रिलायंस जियो) ने अपने ग्राहकों को 31 मार्च तक फ्री कॉलिंग और डेटा सर्विस दे रही है। इसके बाद 1 अप्रैल से कंपनी अपनी सेवाओं के लिए चार्ज करेगी। हालांकि, सस्ता डेटा पाने के लिए जियो ने प्राइम मेंबरशिप आॅफर भी जारी किया है। इसके लिए  31 मार्च तक रजिस्टर्ड करना होगा। साथ ही, कंपनी अब एक और आॅफर लेकर आई है जो ग्राहकों के लिए बेहद फायदे वाला साबित होगा। इसके तहत ग्राहकों को फ्री डेटा ​दिया जाएगा।

मिलेगा 120 GB फ्री डेटा

रिलायंस जियो ने प्राइममेंबरशिप के बाद Buy One Get One Free ऑफर का ऐलान किया था। इस ऑफर में कंपनी 303 रुपए का प्लान लेने वालों को 5 GB 4G मुफ्त डेटा और 499 रुपए वाले प्लान में 10 GB फ्री 4G डेटा देने करा ऐलान किया था।

पहले ये प्लान सिर्फ एक महीने के लिए वालिड था लेकिन अब जियो का नया प्लान सामने आया है जिसमें आप 1 साल तक के लिए ये फ्री मंथली डेटा पा सकते हैं। इस तरह 10GB 12 महीने तक फ्री डेटा मिला तो यूजर को साल का 120 जीबी फ्री डेटा देगा।

यह भी पढ़े:5G नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो और सैमसंग ने मिलाया हाथ, 2020 से पहले भारत में हो सकता है लॉन्‍च

ये है फ्री डेटा पाने की प्रक्रिया

60 GB फ्री डेटा (303 रुपए प्लान) और 120 फ्री जीबी डेटा (499 प्लान) पाने के लिए यूजर को 12 महीने का रिचार्ज एक साथ कराना होगा। अगर आप 303 रुपए वाला प्लान लेते हैं तो 3636 रुपये का रिचार्ज एक साथ कराना होगा

इसमें आप 28 GB/महीने डेटा के साथ 5 GB एडिशनल डेटा पाएंगे। इसी तरह आप 60 GB फ्री डेटा पा सकते हैं। वहीं, 499 प्लान लेने वाले यूजर को 12 महीनों के लिए एक साथ 5,988 रुपए का रिचार्ज कराना होगा इसके बाद यूजर को 120 GB फ्री डेटा मिलेगा। ये डेटा हर महीने 10 जीबी के रुप में मिलेगा।

यह भी पढ़े: Airtel के चेयरमैन मित्‍तल ने कहा : जियो की दरें आक्रामक, ज्यादा टिकने वाली नहीं

कैशबैक ऑफर का भी उठा सकते है फायदा

अगर यूजर 99 रुपये मेंबरशिप और 303 रुपये का टैरिफ रिचार्ज करता है तो उसे इन दो रिचार्ज पर (50+50) 100 रुपए का कैश बैक मिल जाएगा और इस तरह कंपनी की प्राइम मेंबरशिप फीस उसे वापस मिल जाएगी।

हालांकि, ये कैश बैक ऑफर है तो आपको पहले रिचार्ज करना होगा और दो वर्किंग दिन में ही आपको ये कैशबैक मिल जाएगा। कंपनी का ये ऑफर जियो यूजर्स के लिए फायदे की डील बन सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement