Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Jio उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, हर दिन मिलेगा अतीरिक्त 1.5 GB 4G डेटा

Jio उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, हर दिन मिलेगा अतीरिक्त 1.5 GB 4G डेटा

कंपनी 149 रुपये से 499 रुपये के सभी प्री-पेड योजनाओं पर ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5GB अतिरिक्त डेटा की पेशकश शुरू की है। कंपनी एक सूत्र ने कहा कि जियो अब अपने सभी प्री-पेड उपभोक्ताओं को प्रतिदिन डेढ जीबी अतिरिक्त 4 जी डेटा देगी

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 13, 2018 10:17 IST
Reliance Jio counters Airtel, offers 1.5 GB additional data with discounts

Reliance Jio counters Airtel, offers 1.5 GB additional data with discounts

नई दिल्ली। अगर आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, कंपनी ने अपने ग्राहकों को अतीरिक्त 4G डेटा देने की पेशकश की है। कंपनी 149 रुपये से 499 रुपये के सभी प्री-पेड योजनाओं पर ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5GB अतिरिक्त डेटा की पेशकश शुरू की है। कंपनी एक सूत्र ने कहा कि जियो अब अपने सभी प्री-पेड उपभोक्ताओं को प्रतिदिन डेढ जीबी अतिरिक्त 4 जी डेटा देगी।

एयरटेल ने भी कुछ सीमित उपयोगकर्ताओं के लिए 149 रुपये और 399 रुपये में अतिरिक्त एक जीबी डेटा की पेशकश की थी। एयरटेल को टक्कर देने के लिए ही जियो ने अपने प्लान्स में यह बदलाव किया है। जियो सूत्र ने कहा कि इसके अलावा जियो ने 300 रुपये और उससे अधिक के सभी रिचार्ज पर 100 रुपये की छूट और 300 रुपये से कम के रिचार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट भी देने की पेशकश की है। इसके लिये जरूरी है कि उपयोगकर्ता माय जियो एप के माध्यम से रिचार्ज करे और फोन पे वॉलेट का उपयोग करे। यह योजना 12 से 30 जून तक के लिए वैध है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement