Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. सिर्फ 20 रुपए में मनचाहे टाइम पर लें गैस सिलेंडर की डिलिवरी, ये है तरीका

सिर्फ 20 रुपए में मनचाहे टाइम पर लें गैस सिलेंडर की डिलिवरी, ये है तरीका

प्रेफर्ड टाइम डिलिवरी के तहत आप अपने घर पर अपने समय अनुसार गैस सिलेंडर मंगा सकते हैं। हर टाइम स्लॉट के लिए एक निश्चित राशि देनी होगी।

Surbhi Jain
Updated on: February 13, 2016 13:58 IST
सिर्फ 20 रुपए में मनचाहे टाइम पर लें गैस सिलेंडर की डिलिवरी, ये है तरीका- India TV Paisa
सिर्फ 20 रुपए में मनचाहे टाइम पर लें गैस सिलेंडर की डिलिवरी, ये है तरीका

नई दिल्‍ली। मुंबई में रहने वाले कार्तिक और उनकी पत्‍नी दोनों मल्‍टीनेशनल फर्म में जॉब करते हैं। वे सुबह 8 बजे ऑफिस निकल जाते हैं, और रात करीब 9 बजे ही घर लौटते हैं। पिछले सप्‍ताह कार्तिक ने एलपीजी डीलर के पास नए सिलेंडर के लिए बुकिंग करवाई थी। डिलिवरी बॉय जब गैस सिलिंडर लेकर पहुंचा तो उनके घर पर ताला लगा था। वह वापस लौट गया। कल रात जब कार्तिक की पत्‍नी खाना बना ही रही थी कि गैस खत्‍म हो गई। स्‍पेयर सिलेंडर था नहीं, वीकेंड में भी अभी 4 दिन बचे थे। कार्तिक को अगले दिन सिर्फ गैस सिलिंडर के लिए छुट्टी लेनी पड़ी। ऐसे में उन्‍हें वीकेंड तक बाहर से खाना मंगाकर काम चलाना पड़ा। कार्तिक जैसी मुश्किल आप में से कई वर्किंग कपल्‍स या सिंगल और बैचलर्स के सामने आती होगी, जो रसोई गैस का प्रयोग तो करते हैं लेकिन गैस डिविलरी के वक्‍त मौजूद रहना एक बड़ी चुनौती होती है। लेकिन आप चाहें तो आप प्रिवर्ड टाइम डिलिवरी का फायदा उठा सकते हैं। जिसके तहत आप अपने घर पर अपने समय अनुसार सिलेंडर मंगा सकते हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको बता दें कि हर टाइम स्लॉट के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान करना पड़ता है।

chart

प्रिफर्ड टाइम कस्टमर के तौर पर आपके पास तीन विकल्प होते हैं-

1. प्रिफर्ड टाइम कस्टमर- आप सोमवार से शुक्रवार के बीच किसी भी समय का चयन कर सकते हैं। एक निश्चित टाइम स्लॉट पर अगर आप डिलिवरी नहीं ले पाए तो डिस्ट्रिब्यूटर अगले दिन उसी समय पर फिर ले आएगा।

यह भी पढ़ें- ऑयल कंपनियां EMI पर देगी नया गैस कनेक्शन, ऑनलाइन कर सकेंगे LPG सिलेंडर का भुगतान

2. प्रिफर्ड डे और टाइम कस्टमर- आप समय के साथ साथ अपने मन मुताबिक दिन का भी चयन कर सकते हैं। मसलन, आप अपने सिलेंडर की डिलिवरी केवल उस निश्चित दिन और समय पर ही लेना चाहते हैं। अगर किन्ही वजहों से आप डिलिवरी नहीं ले पाते तो अगले हफ्ते उसी दिन और उसी समय पर फिर से आपके पास डिलिवरी पहुंच जाएगी।

तस्वीरों में देखिए कैसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं एलपीजी का पेमेंट

LPG cylinder Subsidy gallery

indiatvpaisa-lpg1IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg2IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg3IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg4IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg5IndiaTV Paisa

3. शनिवार या रविवार प्रिफर्ड कस्टमर- आप शनिवार और रविवार में से किसी भी दिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच अपना सिलेंडर डिलिवर करा सकते हैं।

यह सुविधा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (इंडेन) के सभी डिस्ट्रिब्यूटर्स के पास उपलब्ध है जिनके कस्टमर्स मुंबई, कोलकता, दिल्ली, चेन्नई, बैंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और  गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत, ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण, मीरा भयंदर आदि में हैं। इस स्कीम को 10 लाख के ऊपर की आबादी वाले शहरों में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। प्रिफर्ड टाइम कस्टमर बनने के लिए आपको रजिस्टर कराना होगा। आप www.indane.co की साइट पर जाकर भी रजिस्टर करा सकते हैं।

ध्यान रहे अगर आप एक बार अपने तय किए गए समय पर उपलब्ध नहीं मिले तो आपकी डिलिवरी अगले हफ्ते के उस दिन और उस समय पर ही आएगा। और अगले हफ्ते भी अगर आप नहीं ले सके तो आपके प्रिफर्ड टाइम कस्टमर का स्टेटस अगले 6 महीनों के लिए हटा दिया जाएगा और आपकी रिफिल बुकिंग कैंसल कर दी जाती है। इसे फिर से शुरु करने का फैसला डिस्ट्रिब्यूटर का होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement