Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. शादी के लिए बैंक से ढाई लाख विड्रॉ करना नहीं रह गया आसान, RBI की इन शर्तां को पूरा करना होगा जरूरी

शादी के लिए बैंक से ढाई लाख विड्रॉ करना नहीं रह गया आसान, RBI की इन शर्तां को पूरा करना होगा जरूरी

शादी-विवाह के लिए बैंक अकाउंट से 2.5 लाख रुपये निकालने की छूट के संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।

Manish Mishra
Updated on: November 22, 2016 17:03 IST
नई दिल्ली। शादी-विवाह के लिए बैंक अकाउंट से 2.5 लाख रुपये निकालने की छूट के संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। RBI की शर्तों के मुताबिक, इस निकासी के लिए शादी का कार्ड, विवाह भवन और कैटरिंग सेवा देने वालों के किए गए एडवांस पेमेंट की कॉपी देनी होगी।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद RBI ने दी बड़ी राहत, होम और कार समेत अन्‍य लोन की EMI पेमेंट के लिए दिया 60 दिनों का एक्‍सट्रा टाइम

तस्‍वीरों में देखिए Hyundai की नई Tuscon

Hyundai Tucson-2

indiatvpaisatucson (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisatucson (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisatucson (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisatucson (1)IndiaTV Paisa

RBI की शर्तें

  • विशेष निकासी की सुविधा की घोषणा के चार दिन बाद RBI ने गाइडलाइंस जारी करते हुए कई शर्तें लगाईं हैं।
  • निकासी की अनुमति 8 नवंबर के सरकार के निर्णय से पहले के उपलब्ध राशि से ही होगी।
  • उसी दिन सरकार ने 500 और 1,000 रुपए के नोट पर पाबंदी की घोषणा की थी।
  • इतना ही नहीं यह राशि उसी शादी के लिए होगी, जो 30 दिसंबर या उससे पहले हो।
  • बैंकों को यह भी कहा गया है कि इस प्रकार की निकासी के लिए रिकॉर्ड रखें।
  • उन्हें उन लोगों की सूची सौंपनी होगी, जिन्हें उस राशि से भुगतान किया गया है।
  • नोटबंदी के बाद बैंक खातों से पैसे निकालने पर कुछ प्रतिबंध के कारण शादी के सीजन में विशेष निकासी की सुविधा दी गई है।
  • बैंकों में नकदी की कमी को देखते हुए निकासी पर कुछ पाबंदी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : बैंकों में जमा हुए 5.44 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट, एक लाख करोड़ से ज्‍यादा का हुआ विड्रॉ

RBI की अधिसूचना के अनुसार

पैसा माता-पिता या वह व्यक्ति निकाल सकता है जिसकी शादी होनी है।

ये भी हैं RBI की शर्तें

  • इतना ही नहीं उन लोगों की विस्तृत सूची भी होनी चाहिए, जिनको पेमेंट करने के लिए राशि निकाली गई है।
  • साथ ही ऐसे लोगों से घोषणापत्र भी लेना होगा कि उनके पास कोई बैंक खाता नहीं है।
  • सूची में यह भी होना चाहिए कि किस मकसद से प्रस्तावित भुगतान किया जा रहा है।
  • RBI ने यह भी कहा है कि बैंकों को परिवार को नकद के बिना NEFT, RTGS, चेक, ड्राफ्ट या डेबिट कार्ड जैसे अन्य साधनों से भुगतान के लिए प्रोत्साहित भी करना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement