Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. RBI ने पुराने नोट व सिक्‍कों की खरीद-बिक्री करने वालों को किया सावधान, गलत लोग उठा रहे हैं फायदा

RBI ने पुराने नोट व सिक्‍कों की खरीद-बिक्री करने वालों को किया सावधान, गलत लोग उठा रहे हैं फायदा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बयान में आम जनता को सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा कि इस तरह के झूठे और धोखाधड़ी वाले ऑफर्स से बचें, जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नाम का उपयोग कर आपसे गलत तरीके से धन की उगाही कर रहे हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 04, 2021 13:07 IST
RBI cautions to fictitious offers of buying selling of Old notes and Coins
Photo:PTI

RBI cautions to fictitious offers of buying selling of Old notes and Coins 

नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पुराने बैंक नोट और सिक्‍कों की खरीद/बिक्री के संबंध में झूठे ऑफर्स के जाल में फंसने को लेकर सावधान किया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे पता चला है कि कुछ तत्‍व धोखे व गलत तरीके से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के नाम और लोगो का इस्‍तेमाल कर रहे हैं और विभिन्‍न ऑनलाइन/ऑफलाइन प्‍लेटफॉर्म के माध्‍मय से पुराने बैंक नोट्स और सिक्‍कों की खरीद-बिक्री करने से जुड़े लेनदेन पर जनता से शुल्‍क/कमीशन/टैक्‍स की मांग कर रहे हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि वह ऐसे किसी भी मामले में हस्‍तक्षेप नहीं करता है और न ही ऐसे मामलों में शुल्‍क/कमीशन लेता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आम जनता को सावधान करते हुए कहा कि उसने अपनी तरफ से पुराने बैंक नोट व सिक्‍कों की खरीद-बिक्री पर शुल्‍क/कमीशन की वसूली के लिए किसी संस्‍था/कंपनी/व्‍यक्ति को भी अधिकृत नहीं किया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बयान में आम जनता को सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा कि इस तरह के झूठे और धोखाधड़ी वाले ऑफर्स से बचें, जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नाम का उपयोग कर आपसे गलत तरीके से धन की उगाही कर रहे हैं।

RBI cautions to fictitious offers of buying selling of Old notes and Coins

Image Source : RBI
RBI cautions to fictitious offers of buying selling of Old notes and Coins 

25 पैसे का सिक्का बना देगा लखपति

आपको पुराने सिक्के इकट्ठा करने का शौक है तो ये शौक आपको घर बैठे लखपति बना सकता है। अगर आपके पास 25 पैसे का सिल्वर कलर का सिक्का है तो आप ऑनलाइन इसे बेचकर 1.50 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

यहां बेचना होगा सिक्का

पुराने सिक्कों और नोट की इंडियामार्ट डॉट कॉम (indiamart.com) पर बोलियां लगाई जाती हैं। अगर आप पुराने सिक्कों को इकट्ठा करने का शौक रखते हैं तो यहां आप सिक्के बेच सकते हैं। अगर आपको पुराने सिक्के इकट्ठा करने का शौक है तो आप अपने सिक्कों के खजाने में चेक कर सकते हैं।

सिक्का बेचने के लिए करना होगा ये काम

सिक्के की फोटो दोनों साइड से खींचकर वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद लोग इस सिक्के पर बोली लगाएंगे, जो व्यक्ति ज्यादा पैसे का ऑफर करेगा, आप उसे ये सिक्का बेच सकते हैं।

5 पैसे और 10 पैसे के सिक्के की भी लगती है बोली

अगर आपके पास 5 पैसे और 10 पैसे के सिक्के हैं तो भी आप उन्हें बेचकर पैसा कमा सकते हैं। हालांकि यहां पर शर्त यह है कि आपके पास ये सिक्के ऐसे होने चाहिए, जिन पर मां वैष्णो देवी की तस्वीर छपी हो और इन्हें 2002 में जारी किया गया हो। आप ऐसे सिक्कों को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement