नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने दिवाली पर रेलयात्रियों को शानदार तोहफा दिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर ट्विट कर बताया कि इस त्योहारी सीजन में यात्रियों को उपहार के तौर पर रेलवे ने बेस टिकट किराये पर फ्लेक्सी फेयर को 1.5 गुना से घटाकर 1.4 गुना करने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा 50 प्रतिशत से कम ऑक्यूपेंसी वाली ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर को पूरी तरह से खत्म करने का भी निर्णय लिया गया है।
पीयूष गोयल ने आगे बताया कि निम्नतम बुकिंग वाली 15 ट्रेनों पर से फ्लेक्सी फेयर को समाप्त कर दिया गया है। कम व्यस्त सीजन के दौरान 32 अन्य ट्रेनों पर फ्लेक्सी फेयर नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 101 ट्रेनों के लिए फ्लेक्सी फेयर सिस्टम जारी रहेगा।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह रेलवे और यात्री दोनों के लिए फायदे का सौदा है। इससे यात्रियों को किफायती दाम पर रेल टिकट मिलेगा और मांग बढ़ने पर रेलवे की आय भी बढ़ेगी।