Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अब आसानी से मिलेगा बिना एक्सट्रा चार्ज कंफर्म टिकट, 1 जनवरी से शुरू हो रही है एक नई सुविधा

अब आसानी से मिलेगा बिना एक्सट्रा चार्ज कंफर्म टिकट, 1 जनवरी से शुरू हो रही है एक नई सुविधा

नई योजना के तहत आपकी वेटिंग टिकट अगर उस ट्रेन में कंफर्म नहीं होती, तो रेल विभाग आपको फोन कर उसी रूट की दूसरी ट्रेन में टिकट कंफर्म करने ऑफर करेगा।

Ankit Tyagi
Published on: December 21, 2016 10:48 IST
IndiaTV Hindi
अब ट्रेन में आसानी से मिलेगा बिना एक्सट्रा चार्ज कंफर्म टिकट, 1 जनवरी से शुरू हो रही है एक नई सुविधा

नई दिल्ली। 1 जनवरी 2017 से रेल यात्रियों को देशभर में सभी ट्रेन में विकल्प टिकट की सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत आपकी वेटिंग टिकट अगर उस ट्रेन में कंफर्म नहीं होती, तो भारतीय रेलवे आपको फोन कर उसी रूट की दूसरी ट्रेन में टिकट कंफर्म करने ऑफर करेगा। आपकी सहमति के बाद उस दूसरी ट्रेन में आपका बर्थ कंफर्म कर दिया जाएगा और इसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस के जरिये दी जाएगी।

निशुल्क होगी ये सुविधा

  • भारतीय रेलवे की यह सुविधा आपके लिए निशुल्क उपलब्ध होगी मतलब रेलवे इसके लिए आपसे एक रुपए भी चार्ज नहीं करेगा।
  • वहीं, अगर आप रूट की दूसरी ट्रेन में सफर करने को लिए तैयार नहीं, तो आप अपना टिकट कैंसिल करवा सकते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए देखिए देश की पहली मिनी बुलट ट्रेन टैल्‍गो

Talgo high speed train

1 (47)IndiaTV Paisa

4 (36)IndiaTV Paisa

5 (32)IndiaTV Paisa

6 (22)IndiaTV Paisa

2 (40)IndiaTV Paisa

3 (38)IndiaTV Paisa

7 (12)IndiaTV Paisa

8 (11)IndiaTV Paisa

9 (6)IndiaTV Paisa

10 (7)IndiaTV Paisa

1 जनवरी से मिलेगी विकल्प सुविधा

  • रेलवे ने देश में चलने वाली सभी ट्रेनों के लिए विकल्प टिकट की सुविधा देने का फैसला किया है।
  • इसके लिए रेलवे बोर्ड ने रेलवे पीएसयू CRIS को अपने सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने का भी निर्देश दिया है।
  • CRIS को कहा गया है कि वह 31 दिसंबर तक रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम में सभी जरूरी बदलाव कर ले, जिससे रेल यात्रियों को अगले साल 1 जनवरी से विकल्प टिकट की सुविधा मुहैया कराई जा सके।

मुंबई-अहमदाबाद के बीच समुद्र के नीचे बनी सुरंग से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, 2018 में शुरू होगा काम

पहले शुरु हुआ था पायलट प्रोजेक्ट

  • आपको बता दें कि रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत सुविधा टिकट योजना अभी दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-सिकंदराबाद के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों के साथ-साथ देश भर में तकरीबन 150 ट्रेनों में उपलब्ध है।
  • पायलट प्रोजेक्ट में मिलने वाले अच्छे रिस्पांस के चलते रेल मंत्रालय ने अब इसे देश भर की सभी ट्रेनों में लागू करने का फैसला किया है।
  • इससे जहां एक तरफ ट्रेन में अब वेटिंग टिकट के साथ सफ़र करने की परेशानी ख़त्म हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे को अच्छी कमाई होने की उम्मीद है।

भारतीय रेल से जुड़े कुछ Facts

Indian Rail

rail-4  Indian Rail

rail-7 (1)Indian Rail

rail-1  Indian Rail

rail-6  Indian Rail

rail-2  Indian Rail

rail-3  Indian Rail

rail-5  Indian Rail

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement