Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. रेलवे में खाने-पीने की ये रही पूरी प्राइस लिस्ट, सफर करते समय रखें अपने साथ, खराब खाने की भी कर सकते हैं शिकायत

रेलवे में खाने-पीने की ये रही पूरी प्राइस लिस्ट, सफर करते समय रखें अपने साथ, खराब खाने की भी कर सकते हैं शिकायत

आपको रेलवे मे दिए जाने वाले खाने-पीने के सामान के पूरी प्राइस लिस्ट पता होना जरूरी है, आज हम आपको इसी प्राइस लिस्ट के बारे में जानकार दे रहे हैं

Manoj Kumar @kumarman145
Published : October 26, 2017 14:58 IST
रेलवे में खाने-पीने की ये रही पूरी प्राइस लिस्ट, सफर करते समय रखें अपने साथ, खराब खाने की भी कर सकते हैं शिकायत
रेलवे में खाने-पीने की ये रही पूरी प्राइस लिस्ट, सफर करते समय रखें अपने साथ, खराब खाने की भी कर सकते हैं शिकायत

नई दिल्ली। रेलवे की तरफ से सफर के दौरान जाने वाले खाने और पीने के सामान के भाव का पता नहीं होने की वजह से आपने कई बार खाना सर्व करने वालों को तय कीमत से ज्यादा पैसे चुकाए होंगे। कई बार खाना सर्व करने वालों ने भी आपको ज्यादा भाव बताकर आपसे ज्यादा पैसे वसूले होंगे। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आपको रेलवे मे दिए जाने वाले खाने-पीने के सामान के पूरी प्राइस लिस्ट पता होना जरूरी है, आज हम आपको इसी प्राइस लिस्ट के बारे में जानकार दे रहे हैं।

जनता खाना या जनता मील

रेलवे में सबसे सस्ता खाना जनता मील है जिसे जनता खाना के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय रेल के मुताबिक जनता मील में 7 पूरी और आलू की सब्जी के साथ 15 ग्राम आचार का पैकेट दिया जाता है। रेलवे प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत 15 रुपए और ट्रेन के अंदर 20 रुपए निर्धारित है। किसी भी यात्री से इससे अधिक पैसे वसूलना गैर कानूनी है।

शाकाहारी खाना

रेलवे के शाकाहारी खाने के तहत 150 ग्राम चावल पुलाव या जीरा राइस या प्लेन राइस दिया जाता है। साथ में 2 परांठे या 4 चपाती और 5 पूरी दी जाती है। सब्जी में 100 ग्राम मिक्स वेज तथा 150 ग्राम दाल या सांबर दिए जाने का नियम है, इसके अलावा 100 ग्राम दही या फिर 40 ग्राम मिठाई साथ में दी जाएगी। इनके अलावा 15 ग्राम आचार का पैकेट और 250 मिलीलीटर पैक किया हुआ पानी भी साथ में दिए जाने का नियम है। रेलवे प्लेटफॉर्म पर शाकाहारी खाने की कीमत 45 रुपए और ट्रेन के अंदर 50 रुपए फिक्स है। कोई भी फूड वेंडर इससे अधिक कीमत नहीं वसूल सकता।

गैर-शाकाहारी खाना

गैर-शाकाहारी खाने में मिक्स वेज को छोड़ बाकी सबी चीजें शाकाहारी खाने की तरह ही है, बस मिक्स वेज की जगह इसमें 2 अंडों की करी दी जाती है। रेलवे प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत 50 रुपए और ट्रेन के अंदर 55 रुपए निर्धारित की गई है।

शाकाहारी नाश्ता

शाकाहारी नाश्ते में 100 ग्राम के 2 वेज कटलेट, 10 ग्राम बटर के साथ 2 ब्रेड स्लाइस और 15 ग्राम टोमेटो केचप दिए जाने का नियम है। अगर यह नहीं है तो इसकी जगह 4 इडली जिनका मिलाकर वजर 200 ग्राम होना चाहिए, 4 उड़द के बड़े जिनका वजर 120 ग्राम होना चाहिए और साथ में 50 ग्राम चटनी दिए जाने का नियम है। इडली की जगह उपमा या पोंगल भी दिया जा सकता है। रेलवे स्टेशन पर इस नाश्ते की कीमत 25 रुपए और ट्रेन के अंदर 30 रुपए निर्धारित की गई है।

गैर-शाकाहारी नाश्ता

गैर-शाकाहारी नाश्ते में दो ब्रेड स्लाइस के साथ 10 ग्राम बटर, 2 अंडे, और टोमेटो केचप दिये जाने का नियम है, गैर-शाकाहारी नाश्ते की कीमत रेलवे स्टेशन पर 30 रुपए और ट्रेन के अंदर 35 रुपए निर्धारित की गई है।

चाय, कॉफी और पानी

रेलवे में सामान्य चाय और कॉफी की कीमत प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर 7 रुपए है, वहीं कॉफी पॉट की कीमत 15 रुपए है। पानी की बात करें तो 1 लीटर वाली रेल नीर की कीमत 15 रुपए और 500 मिलीलीटर वाली रेलनीर की कीमत 10 रुपए निर्धारित है।

ज्यादा भाव वसूलने या खराब खाने की शिकायत

अगर रेलवे स्टेशन या ट्रेन के अंदर आपको खराब क्वॉलिटी का खाना दिया जाता है या खाने के तय कीमत से ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं तो इसके लिए टोलफ्री नंबर 1800-111-321 पर शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा 9717630982 पर एसएमएस से भी शिकायत की जा सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement