Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. हर महीने आपके खाते में आएंगे करीब 5000 रुपये! जानिए इस कमाल की सरकारी स्कीम के बारे में सब कुछ

हर महीने आपके खाते में आएंगे करीब 5000 रुपये! जानिए इस कमाल की सरकारी स्कीम के बारे में सब कुछ

आज के समय में गारंटीड रिटर्न के नाम पर कंपनियों ने ग्राहकों के लिए जंजाल फैलाया हुआ है। इन फर्जी स्कीमों में फंस कर अक्सर लोग अपनी जीवन भर की पूंजी गंवा देते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 29, 2021 15:12 IST
हर महीने आपके खाते में...

हर महीने आपके खाते में आएंगे करीब 5000 रुपये! जानिए इस कमाल की सरकारी स्कीम के बारे में सब कुछ

आज के समय में गारंटीड रिटर्न के नाम पर कंपनियों ने ग्राहकों के लिए जंजाल फैलाया हुआ है। इन फर्जी स्कीमों में फंस कर अक्सर लोग अपनी जीवन भर की पूंजी गंवा देते हैं। देश में इन्वेस्टमेंट के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े को देखते हुए रह कोई यही चाहता है कि उस भले ही आकर्षक रिटर्न न मिले, लेकिन उसका पैसा सुरक्षित रहे और तेजी से न सही फिर भी थोड़ बहुत बढ़ता जरूर रहे। ऐसे में यदि आपसे एक ऐसी स्कीम के बारे में कहा जाए जिससे हर महीने आपके खाते में एक निश्चित राशि क्रेडिट होती रहे तो आप क्या कहेंगे। यह स्कीम खासतौर पर उन वृद्ध लोगों के लिए संजीवनी की तरह है जो शारीरिक अक्षमता के चलते काम करने के काबिल नहीं हैं और उनके पास को नियमित आय का स्रोत भी नहीं है। 

आप आश्चर्य न करें, क्योंकि पोस्ट ऑफिस आम जनता के भले के लिए इसी तरह की एक खास स्कीम चला रहा है। यह स्कीम 5 साल के लिए निवेश पर नियमित रूप से भुगतान की गारंटी देती है। यह स्कीम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह एक मंथली इनकम स्कीम है। इस योजना में निवेश के बाद आपको हर महीने एक तय इनकम प्राप्त होगी और आपका पैसा भी पूरी तरह से महफूज रहेगा।

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

क्या है एमआईएस स्कीम (What is Post Office MIS Scheme)

पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग्स स्कीम में आप सिंगल अकाउंट के जरिये कम से कम 1,000 रुपये से निवेश की शुरूआत कर सकते हैं। वहीं यहां प्रति व्यक्ति निवेश की अधिकतम राशि 4.5 लाख रुपये है। हालांकि यदि पति पत्नी के नाम पर ज्वाइंट अकाउंट है, तो दोनों 4.5 लाख रूपये यानि कि 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। 

युवा भी खुलवा सकते हैं MIS

इस योजना में सिर्फ सीनियर सिटीजन ही नहीं बल्कि बच्चों के नाम पर भी निवेश किया जा सकता है। यह स्कीम नाबालिग के नाम पर डिपॉजिट की अनुमति देती है। लेकिन ऐसे खाते में निवेश की सीमा 3 लाख रुपये तय की गई है। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

कैसे खुलवाएं एमआईएस (How to Open MIS) 

इसके लिए आपका पोस्ट आॅफिस में बचत खाता होना जरूरी है। आप अपने नजदीक के किसी भी पोस्ट आॅफिस में खाता खुलवा सकते हैं। आपकी एमआईएस का पैसा इसी खाते में क्रेडिट होगा। इस स्कीम में डिपॉजिट के लिए पोस्ट ऑफिस में एक अलग से एमआईएस फॉर्म भरना होता है। इस अकाउंट को आप एक से दूसरे पोस्ट ऑफिस में शिफ्ट करवा सकते हैं। 

कितना मिलता है ब्याज 

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना एमआईएस में फिलहाल 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। यदि दूसरे फिक्स्ड डिपॉजिट और विकल्पों की बात करें तो यह स्कीम बेहतर नजर आती है। 

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

इन दस्तावेजों की है जरूरत

पोस्ट ऑफिस में एमआईएस का फार्म भरते समय आपको कुछ अहम दस्तावेजों की जरूरत होती है। आपके पास फाॅर्म भरते वक्त पहचान पत्र, रेजिडेंशियल प्रूफ, 2 पासपोर्ट साइज के फोटो की जरूरत होगी। इसके साथ ही आपको एक नॉमिनी का नाम भरने की जरूरत होती है। यहां पर आप आधार के रूप में पहचान पत्र और रेजिडेंशियल प्रूव की आहर्ता को पूरा कर सकते हैं। 

कितने समय करना होगा निवेश 

पोस्ट ऑफिस की इस योजना की मैच्योर होने की अवधि 5 साल है। अगर आप समय से पहले पैसे निकालते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। एक साल के भीतर निकासी का प्रावधान नहीं है। 3 साल से पहले पैसे निकालने पर 2 फीसदी पेनॉल्टी देनी होती है। 3 साल से 5 साल के भीतर निकालने पर 1 फीसदी की राशि कट जाती है। 

ब्याज पर देना होता है टैक्स 

मैच्योयरिटी के 5 साल पूरे हो जाने के बाद आप रकम को दोबारा निवेश कर सकते हैं। इसमें नॉमिनी को राशि मिल सके। एमआईएस योजना में टीडीएस नहीं कटता, लेकिन ब्याज पर टैक्स देना होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement