Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. बैंक जाने की जरूरत नहीं, सिर्फ 50 रुपए में PNB आपके दरवाजे पर देगा सेवा

बैंक जाने की जरूरत नहीं, सिर्फ 50 रुपए में PNB आपके दरवाजे पर देगा सेवा

कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए बैंकों ने ऐसी रणनीति बनाई है जिससे ग्राहकों को बैंक की शाखाओं में आने की कम से कम आवश्यकता हो।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : May 21, 2021 22:45 IST
ग्राहकों के लिये बड़ा...
Photo:PNB

ग्राहकों के लिये बड़ा ऑफऱ

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच ग्राहकों और कर्मचारियों को सुरक्षित रखते हुए बैंकिंग सेवाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए बैंक लगातार नये कदम उठा रहे हैं। इसके लिये बैंक ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग तक को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएनबी ने अपनी एक सेवा को और किफायती बना दिया है, जिसकी वजह से अब और ज्यादा लोग कोरोना संकट में सुरक्षित तरीके से बैंकिंग सेवायें पा सकेंगे। पीएनबी ने आज अपनी डोरस्टेप बैंकिंग के शुल्क को घटा दिया है।

क्या है पंजाब नेशनल बैंक का नया ऑफर

पंजाब नेशनल बैंक ने आज ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि उसने डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं के शुल्क में कटौती कर दी है। बैंक ने लिखा कि कोरोना संकट को देखते हुए डोरस्टेप बैंकिंग के जरिये पैसों की निकासी पर शुल्क को घटाकर 50 रुपये कर दिया गया है। यानि अब ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। 

क्या हैं ऑफर से जुड़ी शर्तें

सेवा के लिये आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ रजिस्टर होना चाहिये
ये छूट मई और जून 2021 के लिये हैं।
एक महीने में 2 कैश निकासी के लिये ही ऑफर

क्या है डोरस्टेप सेवा
इस सुविधा के जरिए बैंक आपके घर पर ही सभी सर्विस उपलब्ध कराता है. बैंक का कर्मचारी घर पर आकर ही कैश निकालता है और जमा करता है.

ग्राहक कैश जमा और निकासी कर सकते हैं. न्यूनतम सीमा 1,000 रुपये, जबकि अधिकतम सीमा 10,000 रुपये है. AePS (आधार सक्षम भुगतान प्रणाली) या डेबिट कार्ड के जरिये इसका लाभ ले सकते हैं

डोरस्टेप बैंकिंग में  क्या-क्या हैं सेवायें
चेक, ड्रॉफ्ट आदि को ले जाना
नई चेक बुक के लिये आवेदन ले जाना
15 जी/15 एच फार्म ले जाना
कैश की निकासी और जमा
लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा

कोविड से लड़ने के लिए बैंकों ने बदली रणनीति
कोविड से मुकाबले के लिए बैंकों ने अब ऐसी रणनीति बनाई है जिससे ग्राहकों को बैंक की शाखाओं में आने की कम से कम आवश्यकता हो। दरअसल कोरोना संकट के बीच बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारियों के संक्रमित होने या जान गंवाने के बाद बैंकों ने काम करने के तरीके में बदलाव कर दिया है। बैंकों ने ऑनलाइन, मोबाइल बैंकिंग पर जोर बढ़ा दिया है। वहीं ब्रांच पर बोझ सीमित करने के लिये डोर स्टेप बैंकिंग को बढ़ावा दिया है। वहीं ब्रांच में काम सीमित कर दिया गया है, इसके साथ ही कर्मचारियों को भी एक दिन छोड़कर एक दिन शाखा में बुलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: आधार से जुड़ी है आपकी कोई शिकायत या समस्या, घर बैठे समाधान पाने की ये है पूरी प्रकिया

यह भी पढ़ें: जून से क्या महंगी हो जायेगी सोने की ज्वैलरी, लागू होने जा रहे हैं ये नये नियम 

 

 

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement