नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 9.75 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये की नौवीं किस्त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। आज पीएम मोदी ने 9.75 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 19,500 करोड़ रुपये की बड़ी रकम भेजी है। 9 अगस्त, 2020 को पीएम मोदी द्वारा 8.5 करोड़ किसानों को 17000 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी।
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PMKisan) योजना 1 दिसंबर 2018 को लागू किया था। 2 वर्ष से भी कम की अवधि के भीतर करीब 10.82 करोड़ किसान परिवारों को लाभ अंतरण सुनिश्चित करना सरकार के संकल्प और कार्यक्षमता को दर्शाता है। अभी तक कुल 1,16,292 करोड़ रुपये की धनराशि लाभार्थी परिवारों को प्रदान की गई है। वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 60,437 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है।
पीएम किसान एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसे 24 फरवरी 2019 को खेती योग्य जमीन रखने वाले किसानों को वित्तीय मदद करने के उद्देश्य से शुरू किया गया। पीएम किसान योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) माध्यम से पूरे देश में किसान परिवारों के बैंक खातों में एक साल में 6000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रत्येक चार माह की अवधि में तीन बराबर किस्तों में जमा किया जाता है। पीएम किसान योजना की शुरुआत लघु एवं सीमांत किसानों, जिनके पास 2 हैक्टेयर तक जमीन थी, के लिए की गई थी। लेकिन बाद में इस योजना का विस्तार करते हुए एक जून, 2019 से इसमें सभी किसानों को शामिल कर लिया गया।
27 जुलाई, 2021 तक पीएम किसान योजना के तहत 11.10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ प्रदान किया जा चुका है। पूरे भारत में पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को कई किस्तों में 1.37 लाख करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान पीएम किसान लाभार्थियों को 84 हजार करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई।
पीएम किसान योजना के लिए पंजीकरण कराना आसान है और इसकी प्रक्रिया सरल है। पीएम किसान मोबाइल एप के जरिये इसे घर बैठे अंजाम दिया जा सकता है। अभी तक 10.74 करोड़ लाभार्थियों के आधार डाटा को पीएम किसान योजना के साथ जोड़ा जा चुका है। कोविड अवधि के दौरान, 24 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक, पीएम किसान योजना के तहत लगभग 10 करोड़ किसानों को 63,275.57 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
लाभार्थियों को प्रत्यक्ष सेवा उपलब्ध कराने के लिए योजना की पहली वर्षगांठ पर पीएम किसान मोबाइल एप को 24 फरवरी, 2020 को लॉन्च किया गया। 9 दिसंबर, 2020 तक 90 लाख से अधिक लाभार्थियों द्वारा पीएम किसान मोबाइल एप को डाउनलोड किया गया।
यह भी पढ़ें: यूरोप, अमेरिका, रूस में धूम मचाने के बाद Hyundai भारत में लेकर आ रही है नया ब्रांड N
यह भी पढ़ें: Hyundai के SUV मॉडल्स के साथ अपनी पकड़ मजबूत बनाने की योजना
यह भी पढ़ें:अगर आपके पास भी है कोई बेहतर आइडिया तो उसे बिजनेस में बदलेगा सिडबी
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को लगा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया आज ये फैसला