Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. पीएम मोदी ने PMGAY के तहत 6.10 लाख लोगों को दिए 2,691 करोड़ रुपये, ऐसे चेक करें आप अपना नाम

पीएम मोदी ने PMGAY के तहत 6.10 लाख लोगों को दिए 2,691 करोड़ रुपये, ऐसे चेक करें आप अपना नाम

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अगर आप होम लोन लेते हैं तो आपको उसके ब्याज पर 3 फीसदी की सब्सिडी मिलती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 20, 2021 12:40 IST
PM narendra modi live financial assistance pradhan mantri awaas yojana gramin uttar pradesh
Photo:FILE PHOTO

PM narendra modi live financial assistance pradhan mantri awaas yojana gramin uttar pradesh

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) के तहत उत्‍तर प्रदेश के 6.10 लाख लाभार्थियों को 2,691 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की।  

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) एक सामुदायिक कल्याण योजना है। इस योजना को साल 2022 तक सबके लिए घर (हाउसिंग फॉर ऑल) उपलब्ध कराने के मकसद से शुरू किया गया है। देश के ग्रामीण इलाकों के लोगों को सस्ते घर दिलाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। PMAY-G के तहत सरकार ग्रामीण आबादी को सस्ते घर उपलब्ध कराने पर फोकस कर रही है।

PM narendra modi live financial assistance pradhan mantri awaas yojana gramin uttar pradesh

Image Source : TWITTER
PM narendra modi live financial assistance pradhan mantri awaas yojana gramin uttar pradesh

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अगर आप होम लोन लेते हैं तो आपको उसके ब्याज पर 3 फीसदी की सब्सिडी मिलती है। PMAY-G के तहत आप दो लाख रुपये तक का होम लोन ले सकते हैं। यह लोन आप ग्रामीण इलाके में घर बनाने से लेकर घर की मरम्मत या उसकी सजावट (प्लास्टर, टाइल्स लगाने आदि) के लिए भी ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (PMAY-G)

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण को 20 नवंबर, 2016 को शुरू किया गया था। अबतक इस योजना के तहत 1.26 करोड़ घरों का निर्माण पूरे देश में पूरा हो चुका है। PMAY-G के तहत प्रत्‍येक लाभार्थी को 1.20 लाख रुपये (मैदानी इलाकों में) और 1.30 लाख रुपये (पहाड़ी क्षेत्र/उत्‍तर पूर्वी राज्‍यों/दुर्गम क्षेत्रों/केंद्र शासित प्रदेश और जेएंडके व लद्दाख/ आईएपी/एलडब्‍ल्‍यूई जिले में) का 100 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाता है। पीएमएवाई-जी योजना के लाभार्थियों को महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अकुशल श्रम अनुदान भी प्रदान किया जाता है। शौचालय निर्माण के लिए स्‍वच्‍छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत 12,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है।

होम लोन पाने वाले लाभार्थियों की सूची में अपना नाम ऐसे चेक करें-

  •   सबसे पहले आप पीएमएवाई की वेबसाइट पर जाएं।  
  •   आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं: https://pmaymis.gov.in/
  •   इसके बाद ऊपर के टैब में सर्च बेनिफिशियरी टैब पर माउस ले जाएं।  
  •   यहां आपको नाम से लाभार्थी खोजें (सर्च बाय नेम) दिख जाएगा।  
  •   इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें इस नाम के सभी लोगों की सूची दिखेगी। 
  •   आप अपने नाम पर क्लिक कर इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement