![PM Kisan: इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे 8वीं किस्त के 2000 रुपए, लिस्ट में ऐसे चैक करें अपना नाम](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
PM Kisan: इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे 8वीं किस्त के 2000 रुपए, लिस्ट में ऐसे चैक करें अपना नाम
नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि के 8वीं किस्त के पैसे जल्द ही सभी किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। ऐसे में कई लोगों को यह पैसा नही मिल पाएगा। यह लोग कौन है हम इस आपको इसके बारे में जानकारी देंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं 2000 रुपए की किस्त किसानों के खाते में दी जाएगी। देश के करोड़ों किसानों को कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम चला रही है।
इस योजना के तहत सरकार हर योग्य किसान के खाते में साल में 3 बार 2000 हजार रुपए के हिसाब से साल में 6000 रुपए जमा करती है। सरकार पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक देती है, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक आती है, तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच दी जाती है। ऐसे में सरकार ने पहली किस्त किसानों के खाते में डालनी शुरु कर दी है, आपके खाते में ये पैसे इस बीच कभी भी आ सकते है।
पढ़ें- सोने के दाम बढ़ने वाले है, देखें कितने जा सकते हैं रेट
पढ़ें- खुशखबरी! सोना 10000 रुपए सस्ता मिल रहा है, ऐसे उठाएं मौके का फायदा
इन लोगों नहीं मिलेगी 8वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किस्त की लाभ पाने के लिए बनाएं गए नियमों के मुताबिक इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान के नाम पर खेत होना जरूरी है। इसके साथ ही अगर जमीन किसान के दादा या पिता के नाम पर है, तो फिर योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसान के नाम खेती की जमीन होना जरूरी है। इस योजना में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले, डॉक्टर, वकील आदि इस योजना से बाहर रखा गया हैं।
लाभार्थी की लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के टॉप राइट पर ‘Farmers Corner’ सेक्शन में जाएं और वहां ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें।
- यहां दिख रहे पेज पर आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक का चयन करें। इन तीन नंबर्स की मदद से, आप यह जांच कर सकते हैं कि आपको पीएम किसान के तहत राशि मिली है या नहीं।
- इन तीन नंबर्स में से आपने जिस विकल्प को चुना है उसे भरें।
- इस नंबर पर क्लिक करते ही आपके सामने सारे लेनदेन का विवरण आ जाएगा।
- इसके बाद आपको यहां पीएम किसान की 8वीं किस्त से संबंधित जानकारी भी मिल जाएगी।
लाखों किसानों को नहीं मिल रहा लाभ
1 मार्च तक करीब 4 लाख किसानों के खातों में 7वीं किस्त नहीं पहुंची है। ये आंकड़े पीएम किसान पोर्टल के हैं। इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के किसानों की संख्या है। यहां 168183 किसानों की सातवीं किस्त पेंडिग है जबकि 49357 किसानों का पेमेंट फेल हो चुका है। किसानों का पेमेंट लटकने के मामले में दूसरा स्थान राजस्थान का है। यहां 11346 किसानों का पेमेंट पेंडिंग है। पेमेंट फेल होने के मामले में दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है। यहां 28422 किसानों का पेमेंट फेल चुका है। तीसरे नंबर पर महराष्ट्र है, जहां 25517 किसानों के खातों में भेजी गई 7वीं किस्त नहीं पहुंची है।
अपात्र लोगों को मिल रहा था फायदा
इस योजना की शुरुआत के बाद जब सरकार ने जांच की तो पता चला कि इस स्कीम के जरिए ऐसे लोगों को फायदा मिल रहा है जो कि पात्र नहीं हैं। सरकार की कोशिश है कि इस स्कीम का फायदा हर हाल में ऐसे किसानों को मिले जो कि पात्रता की शर्तों को पूरी करते हैं। यही वजह है कि बीते 2 साल के दौरान सरकार ने इस स्कीम की शर्तों में कुछ बदलाव किए हैं।
8वीं किस्त से पहले कर लें ये काम!
आठवीं किस्त आने को है लेकिन फिर भी तकनीकी खामियों की वजह से अभी 1 मार्च तक करीब 4 लाख किसानों के खातों में 7वीं किस्त नहीं पहुंची है। ये आंकड़े पीएम किसान पोर्टल के हैं। इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के किसानों की संख्या है। यहां 168183 किसानों की सातवीं किस्त पेंडिग है जबकि 49357 किसानों का पेमेंट फेल हो चुका है। किसानों का पेमेंट लटकने के मामले में दूसरा स्थान राजस्थान का है। यहां 11346 किसानों का पेमेंट पेंडिंग है। पेमेंट फेल होने के मामले में दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है। यहां 28422 किसानों का पेमेंट फेल चुका है। तीसरे नंबर पर महराष्ट्र है, जहां 25517 किसानों के खातों में भेजी गई 7वीं किस्त नहीं पहुंची है।
किस गलती के कारण रुका पैसा
अक्सर किसी डाक्यूमेंट में कोई कमी रहने के चलते पैसा अटक जाता है। सबसे सामान्य गलतियों में आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती सामने आती है। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी। आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर इन गलतियों को सुधार सकते हैं। हालांकि इन गलतियों को आप घर बैठे सुधार सकते हैं। हम आपको घर बैठे गलतियां सुधारने का तरीका बता रहे हैं।
- PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
- अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
- अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें
- इसे अलावा वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं।जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ठीक किया जा सकता है।
- आपके पैसे क्यों अटक गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, ताकि आप गलतियों को सुधार सकें।